Pradosh Vrat January 2026: हिंदू परंपरा में त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव के लिए अत्यंत प्रिय माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है, जो भगवान शिव को समर्पित होता है। कहा जाता है कि प्रदोष व्रत रखने वाले व्यक्ति के जीवन से कष्ट दूर होने लगते हैं और उसे मानसिक शांति, स्वास्थ्य, सौभाग्य तथा वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलती है। हर माह में दो बार प्रदोष व्रत आता है। हालांकि जनवरी 2026 में तीन प्रदोष व्रत पड़ रहे हैं। पहला प्रदोष व्रत साल के पहले दिन रखा गया। ऐसे में आइए जानते हैं दूसरा प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा।
January Pradosh Vrat: कब रखा जाएगा जनवरी का दूसरा प्रदोष व्रत, जानें सही तिथि और पूजा का समय
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Sat, 03 Jan 2026 12:06 PM IST
सार
Pradosh Vrat: हर माह में दो बार प्रदोष व्रत आता है। हालांकि जनवरी 2026 में तीन प्रदोष व्रत पड़ रहे हैं। पहला प्रदोष व्रत साल के पहले दिन रखा गया। ऐसे में आइए जानते हैं दूसरा प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा।
विज्ञापन