बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है। बिहार की सभी 243 सीट पर दो चरण में चुनाव होंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। चुनाव से ठीक पहले एनडीए के संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं। इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा एक बड़ा वादा भी शामिल है। संकल्प पत्र में इस बारे में कहा गया है कि बिहार में अगर एनडीए की सरकार बनती है तो इस स्थिति में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 3 हजार रुपये की धनराशि अलग से राज्य के किसानों को दी जाएगी।
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इन किसानों को मिल सकते हैं सालाना 6 की जगह 9 हजार रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2019 में की थी।
 
             
            पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2019 में की थी। इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया है गलत चालान तो घबराएं नहीं, ऐसे करा सकते हैं रद्द 
 
            सालाना मिलने वाली 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को तीन किस्तों के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए ट्रांसफर की जाती है। 
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        PM Vishwakarma Yojana: मोदी सरकार की शानदार योजना, 15,000 की टूलकिट प्रोत्साहन राशि के साथ मिलते हैं ये फायदे
 
            पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक कुल 21 किस्तों को जारी किया जा चुका है। हालांकि, 21वीं किस्त के पैसों को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित 27 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था।
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        PM Mudra: सरकार की शानदार योजना, बिजनेस शुरू करने के लिए मिल रहा इतने लाख रुपये का लोन, ऐसे करें आवेदन
 
            वहीं देश के बाकी किसानों के खाते में भारत सरकार अगले नवंबर महीने में 21वीं किस्त के पैसे भेज सकती है। यह दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। हालांकि, सरकार ने अभी तक किस्त के पैसे जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। 
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        Indian Railways: छठ पूजा के बाद वापस लौट रहे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने किया ये बड़ा एलान
