सब्सक्राइब करें

PF Passbook: घर बैठे चेक कर सकते हैं पीएफ का बैलेंस, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Wed, 15 Oct 2025 06:31 AM IST
सार

PF Ki Passbook Kaise Check Karein: पीएफ खाते में कितना पैसा जमा हुआ है, कितना आपको ब्याज मिला है, आपकी कंपनी आपके खाते में पैसे जमा कर रही है या नहीं आदि। आप ये सब आसानी से चेक कर सकते हैं।

विज्ञापन
EPFO Passbook check online how to check pf passbook kaise check karein
पीएफ की पासबुक कैसे चेक करें? - फोटो : Amar Ujala

PF Passbook Check Balance: अपनी आजीविका चलाने के लिए लोग काम करते हैं। कोई अपना बिजनेस करता है तो कोई नौकरी करता है। बात अगर नौकरीपेशा लोगों की करें तो इनकी एक बड़ी संख्या है। जो लोग नौकरी करते हैं उनका नियमों के तहत पीएफ भी कटता है। पीएफ के पैसे को भविष्य में इस्तेमाल किया जा सकता है। जितना पीएफ का पैसा कर्मचारी का कटता है, उतना ही कंपनी भी अपने कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा करती है।



सरकार भी इस जमा हुए पैसे पर सालाना ब्याज देती है। ऐसे में जमा हुई ये राशि आपके भविष्य में काम आ सकती है, लेकिन क्या आप बिना किसी नंबर पर कॉल किए घर बैठे अपना पीएफ बैंलेस चेक करने का तरीका जानते हैं? शायद नहीं, तो आप यहां जान सकते हैं वो तरीका। तो चलिए जानते हैं कैसे पीएफ की पासबुक चेक कर सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इसका तरीका जान सकते हैं...

Trending Videos
EPFO Passbook check online how to check pf passbook kaise check karein
पीएफ की पासबुक कैसे चेक करें? - फोटो : Adobe Stock

ऐसे चेक कर सकते हैं अपनी पासबुक:-

स्टेप 1

  • अगर आपको भी ये चेक करना है कि आपके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हैं, तो आप अपनी पासबुक चेक कर ये जान सकते हैं
  • इसके लिए सबसे पहले आपको पासबुक के आधिकारिक लिंक https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर जाना है
  • आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल में खोल सकते हैं
  • फिर यहां पर आपको सबसे पहले अपना यूएएन नंबर दर्ज करना होता है
विज्ञापन
विज्ञापन
EPFO Passbook check online how to check pf passbook kaise check karein
पीएफ की पासबुक कैसे चेक करें? - फोटो : Adobe Stock

स्टेप 2

  • इसके बाद आपको पासवर्ड भरना होता है
  • फिर नीचे की तरफ दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें
  • अब आपको 'Sign In' वाले बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको 'Select Member Id' में जाकर अपनी पासबुक चुननी है
  • फिर आप यहां पर सबकुछ देख सकते हैं जैसे, आपका बैलेंस कितना है आदि
EPFO Passbook check online how to check pf passbook kaise check karein
पीएफ की पासबुक कैसे चेक करें? - फोटो : Adobe Stock

क्या-क्या देख सकते हैं पासबुक में?

  • आपके पीएफ खाते का कुल बैलेंस कितना है
  • कंपनी हर महीने पैसे जमा कर रही है या नहीं
  • आपको सालाना कितना ब्याज मिला है
  • आप पहले कितनी बार अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल चुके हैं आदि।
विज्ञापन
EPFO Passbook check online how to check pf passbook kaise check karein
पीएफ की पासबुक कैसे चेक करें? - फोटो : Adobe Stock

कब निकालने चाहिए पीएफ के पैसे?

  • पीएफ के पैसे वैसे तो लोगों के भविष्य के लिए होते हैं यानी जब आप नौकरी नहीं करते, तो रिटायरमेंट के समय ये आपके काम आ सकते हैं। पर कई बार लोगों को नौकरी के बीच में पैसों की जरूरत पड़ती है। जैसे, उच्च शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी या शादी आदि के लिए। तब भी लोग पीएफ के पैसे निकालते हैं। ऐसे में आपको जिस वक्त पैसों की जरूरत हो, आप अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं। ईपीएफओ की तरफ से एडवांस क्लेम की सुविधा पीएफ खाताधारकों को दी जाती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed