Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
Indian Railways Introduces New Reservation Chart Rule: Passengers to Know Seat Status Earlier Than Ever
{"_id":"6943e83e6e67b6c6130cbc44","slug":"indian-railways-introduces-new-reservation-chart-rule-passengers-to-know-seat-status-earlier-than-ever-2025-12-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indian Railways New Rule: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! चार्ट नियमों में किया गया ये प्रमुख बदलाव","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Indian Railways New Rule: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! चार्ट नियमों में किया गया ये प्रमुख बदलाव
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 18 Dec 2025 05:31 PM IST
सार
भारतीय रेलवे ने चार्ट तैयार किए जाने के नियमों में प्रमुख बदलाव किए हैं। अगर आप ट्रेनों में सफर करते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
भारतीय रेलवे देशभर में हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई नियम बना रखे हैं और समय समय पर इन नियमों में बदलाव भी किया जाता है। इसी सिलसिले में भारतीय ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार किए जाने के नए नियम को लागू कर दिया है। इसको लेकर रेलवे ने सभी जोनल अधिकारियों को आदेश भी जारी किया है।
इस नए नियम के लागू होने से यात्रियों को रवाना होने से पहले अपनी सीट की स्थिति पता चल जाएगी और इसी के अनुरूप वे अपनी यात्रा की योजना बना सकेंगे। अगर आप भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं तो रेलवे के इस नियम के बारे में जान लेना जरूरी है।
Trending Videos
2 of 5
Indian Railways New Rules
- फोटो : AdobeStock
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह 5:01 से दोपहर 2 बजे के बीच जो भी ट्रेनें प्रस्थान करेंगी, उनका चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तैयार हो जाएगा। अगर आपकी ट्रेन सुबह 6 बजे, 10 बजे या 1 बजे की है। इस स्थिति में आपको आपकी सीट की स्थिति एक रात पहले पता चल जाएगी।
वहीं दोपहर 2:01 से लेकर रात 11:59 पर चलने वाली ट्रेनों का चार्ट रेलवे उनके प्रस्थान करने से 10 घंटे पहले तैयार करेगा। इसके अलावा अगर कोई ट्रेन रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच चलती है तो इस स्थिति में भी रेलवे उसका चार्ट प्रस्थान करने से 10 घंटे पहले करेगा।
रेलवे के इस नए नियम से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। इससे उन्हें काफी पहले ही पता चल जाएगा कि उनकी सीट की स्थिति क्या है? अगर टिकट कंफर्म नहीं होती है तो वह यात्रा के दूसरे विकल्पों की तलाश कर सकेंगे।
रेलवे ने इस बारे में बताया है कि यह निर्णय देश की सभी ट्रेनों पर लागू होगा। रेलवे ने यह भी जानकारी दी है कि नया सिस्टम ज्यादा सुविधाजनक और पारदर्शी होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।