सब्सक्राइब करें
Bollywood actor Abhishek Bachchan on sharing the screen with his character and father Big B in the film 'Ghoom
विशेष साक्षात्कार

फिल्म 'घूमर' में अपने किरदार और पिता बिग बी के साथ स्क्रीन साझा करने पर बोले बॉलिवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन

9 August 2023

Play
18:41
Follow Us
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने जब फिल्मों में काम करने का फैसला किया तो सच यही है कि दो साल तक उन्हें मनमुताबिक काम नहीं मिला। बहरहाल, अभिषेक बच्चन को अपनी बढ़ती उम्र का अंदाजा है और इसीलिए इन दिनों वह ऐसे किरदार कर रहे हैं जिनमें उन्हें स्टारडम की बजाय अभिनय दिखाने का मौका मिले। ऐसी ही उनकी एक फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इसी सिलसिले में अभिषेक बच्चन ने ‘अमर उजाला’ से बात की।  

फिल्म 'घूमर' में अपने किरदार और पिता बिग बी के साथ स्क्रीन साझा करने पर बोले बॉलिवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन

1.0x
  • 1.5x
  • 1.25x
  • 1.0x
10
10
X

सभी 26 एपिसोड

हरभजन कहते हैं कि टेनिस और लेदर गेंद से खेलने का तरीका अलग हो सकता है, बाकी सब समान है। टेनिस गेंद पर हिट मारना और गेंदबाजी करना दोनों मुश्किल है।

जब अपने जन्मदिन पर अमीन सयानी ने की थी अमर उजाला से खास बातचीत, तब और अब के रेडियो में बताया था फर्क

निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद की फिल्म 'हकीकत' एक बार फिर चर्चा में है। इस फिल्म का सीक्वल 'हकीकत 2' का निर्माण और निर्देशन चेतन आनंद के बेटे केतन आनंद करने जा रहे हैं। साल 1964 में रिलीज फिल्म 'हकीकत' 1962 के भारत-चीन युद्ध की घटनाओं पर आधरित है जिसमें लद्दाख में सैनिकों की एक छोटी सी पलटन ने एक बहुत बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत के दैरान निर्माता-निर्देशक केतन आनंद ने बताया कि फिल्म 'हकीकत' जहां पर खत्म हुई थी वहीं से फिल्म 'हकीकत 2' की कहानी शुरू होगी।     

सुनिए मशहूर अभिनेता जाकिर हुसैन से उनके सिने जगत के हैरतंगैज सफर की कहानी

समीर अनजान बॉलीवुड के बड़े गीतकारों में से एक हैं और उनके नाम सबसे ज़्यादा गाने लिखने का रिकॉर्ड भी दर्ज है लेकिन जितने स्पर्शी उनके गीत हैं, उतनी ही सरलता से उन्होंने अपनी नज़्मों को भी लिखा है. 

सुशील दोषी हिन्दी में क्रिकेट का आँखों देखा हाल सुनाने के लिये प्रसिद्ध हैं। उन्होने ३०० से अधिक एकदिवसीय क्रिकेट मैच, ६० से अधिक टेस्ट मैच, नौ क्रिकेट विश्व कप में क्रिकेट का आँखों देखा हाल सुनाया है। इसके अलावा उन्होंने टेनिस और टेबल टेनिस के खेल का आँखों देखा हाल भी सुनाया है। क्रिकेट की कमेंटरी को माध्यम बनाकर क्रिकेट को जन-जन तक पहुँचाने का काम सुशील दोषी ने किया है।
 

हिंदी सिनेमा के चरित्र अभिनेताओं में सुधीर पांडे का नाम बहुत इज्जत से लिया जाता है। पुणे के फिल्म प्रशिक्षण संस्थान से अभिनय सीखने वाले सुधीर बीते पांच दशक से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं और हाल ही में रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में भी उनके अभिनय की खूब तारीफें हो रही हैं। अक्षय के साथ शुरुआती दिनों से फिल्में करते रहे सुधीर ने उनका वह दौर भी देखा है जब वह ठीक से संवाद भी नहीं बोल पाते थे। 

जाने माने संगीतकार आनंद जी से सुनिए मशहूर 'नागिन की बीन' के बनने की दिलचस्प कहानी

जानिए बॉलीवुड के फेमस विलेन रणजीत को उनकी पहली फिल्म के बाद घर से किसने निकाल दिया था? सुनिए दिलचस्प किस्से

जानिए सुपरहिट भारतीय संगीत निर्देशक निखिल कामत के सफलता के किस्से उन्हीं की जुबानी

Election
एप में पढ़ें

Followed