सब्सक्राइब करें
Apradh Lok

अपराध लोक

Specials

अपराध लोक में हम आपको सुनाते हैं देश-दुनिया में घटित होने वालीं अपराध जगत की घटनाएं. इस शो में होगी जुर्म की हर बात... होगा ऐसी घटनाओं का जिक्र जो सालों बाद बन गया इतिहास...

गला ठीक करने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा, कहकर किशोरी से दुष्कर्म कर डाला

1.0x
  • 1.5x
  • 1.25x
  • 1.0x
10
10
X

सभी 177 एपिसोड

इंग्लैंड में विलियम्स एक संगीत शिक्षक था। वह मोजार्ट, ऑपेरा, सिम्फनी आदि की शिक्षा देता था। एक किशोरी के परिजनों ने उसे अपनी बेटी को संगीत की शिक्षा देने के लिए नियुक्त किया था।

समुद्री नाविकों के बीच प्राचीन प्रथा थी जब यात्रा के दौरान जब भोजन न मिलने से मृत्यु निश्चित हो जाती तो बारी-बारी से लॉटरी निकालते। जिस शख्स का नाम आता उसे मारकर उसका मांस खाकर जिंदा रहते।

बरेली जिले में सिलसिलेवार तरीके से हुईं महिलाओं की हत्या के मामले में गिरफ्तार कुलदीप ने छह कत्ल कबूल किए हैं। इसी पैटर्न से तीन अन्य महिलाओं की भी हत्या हुई थी। जिनका पुलिस खुलासा कर चुकी है। साइको किलर की गिरफ्तारी के बाद अब इन मामलों की नए सिरे से समीक्षा की जाएगी।

21 दिसंबर 1924...पोलैंड के शहर मुस्टरबर्ग की सड़क पर विन्सेंज ओलिवियर नाम का एक बेघर आदमी डरा-सहमा से सड़क पर दौड़ता दिखाई देता है। ओलिवर के सिर पर किसी ने कुल्हाड़ी से वार किया था। उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था और वो मदद की गुहार लगा रहा था. स्थानीय पुलिस के एक सिपाही ने ओलिवर को रोका और तुरंत अस्पताल पहुंचाया.  अस्पताल में ओलिवर ने बताया कि कार्ल डेन्के नाम के शख्स ने उस पर हमला किया है। पुलिस डेन्के की तलाश में निकलती है और उसके घर पहुंचती है। 54 साल का कार्ल डेन्के पुलिस को देखकर एक कमरे में खुद को बंद कर लेता है...पुलिस दरवाजा खटखटाती है लेकिन डेन्के दरवाजा नहीं खोलता. जब काफी देर दरवाजा नहीं खुलता है तो पुलिस दरवाजे को तोड़कर कमरे में दाखिल होती है लेकिन इससे पहले ही डेन्के पंखे से लटकर खुदखुशी कर लेता है...

24 अगस्त 1990...जगह अमेरिका का लूसियाना प्रांत का गेन्सविले शहर..तड़के करीब तीन बजे एक शख्स एक अपार्टमेंट में चोरी से घुसता है. इस अपार्टमेंट में 17 साल की छात्रा सोनजा लार्सन और 18 साल की क्रिस्टीना पॉवेल रहती थीं. ये अनजान शख्स पॉवेल को नीचे के सोफे पर सोता हुआ पाता है. वो थोड़ी देर उसे ताकता रहता है फिर सीढ़ियों से ऊपर की तरफ चल देता है और उस कमरे में पहुंचता है जहां लार्सन सो रही थी। इसके बाद ये शख्स अपने बैग से एक टेप निकालकर लार्सन के मुंह में चिपका देता है और चाकू से वार करना शुरू कर देता है. लार्सन अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करती है लेकिन चाकू के प्रहार से उसकी सांसें थम जाती हैं... इसके बाद ये हत्या नीचे वापस आता है और लार्सन की तरह पावेल के मुंह में भी टेप लगा देता है और उसके हाथ पीछे बांध देता है...लार्सन की तरह हत्यारा पॉवेल को नहीं मारता बल्कि उसके साथ बलात्कार करता है और फिर उसकी पीठ पर चाकुओं से हमला बोल देता है. थोड़ी ही देर में पावेल भी दम तोड़ देती है...ये कातिल यहीं नहीं रुकता..दोनों छात्राओं को शवों को नंगा करके एक जगह छोड़ देता है..जुर्म की दुनिया में आज बात होगी अमेरिका के सीरियल किलर डैनियल हेरोल्ड रोलिंग की जिसे द गेन्सविले रिपर के नाम से जाना जाता है. 

मोहब्बत जब परवान चढ़ती है तो अक्सर मिसालें बना देती है, मगर अगर वही मोहब्बत रंजिश का रूप ले ले तो? आज की कहानी ऐसी ही, जहां एक आशिक अपनी मोहब्बत से बदला लेने के लिए हर हद पार कर जाता है...
 

12 अक्टूबर 1987...जगह कनाडा का वैनकूवर शहर..यहां के नियाग्रा होटल के कमरे में फर्श पर पड़ी हुई एक महिला की नग्न लाश कर्मचारियों को मिलती है. कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचती है. जांच में पता चलता है कि ज्यादा शराब पीने की वजह से महिला की मौत हुई है. महिला का नाम वैनेसा ली बकनर था जो न तो इतनी शराब पीती थी और न ही सेक्स वर्कर थी. बकनर ने हाल ही में अपने नवजात बच्चे की कस्टडी खो दी थी जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में थी और शराब के नशे में अपना गम भुलाना चाहती थी...लेकिन मामला जितना सीधा लग रहा था उतना था नहीं...बकनर की हत्या की गई थी.  जुर्म की दुनिया में आज बात होगी कनाडाई सीरियल किलर गिल्बर्ट पॉल जॉर्डन की जिसे द बूजिंग बार्बर के नाम से भी जाना जाता है...जॉर्डन जो कभी एक नाई हुआ करता था वो पहला कनाडाई था जिसे शराब को हत्या के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता था। जॉर्डन का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड 1952 में शुरू हुआ और इसमें बलात्कार, अभद्र हमला, अपहरण, हिट एंड रन, नशे में गाड़ी चलाने और कार चोरी के आरोप शामिल हैं।

23 जनवरी 1978...जगह कैलिफोर्निया का सैन क्वैंटिन शहर...दोपहर करीब दो बजे 22 साल की टेरी वालिन घर पर अकेली थीं...उनके पति किसी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. किचन में काम खत्म कर जब वो ड्राइंगरूम पहुंचती हैं तो उन्हें वहां करीब 30 साल का संदिग्ध शख्स खड़ा दिखता है. उसके हाथ में एक बंदूक होती है. इससे पहले कि टेरी वालिन कुछ समझ पातीं संदिग्ध शख्श ने उनके जिस्म पर धड़ाधड़ तीन गोलियां उतार दीं. टेरी उस वक्त 3 महीने की गर्भवती थीं। कातिल का मकसद टेरी को सिर्फ मारना ही नहीं था...इसके बाद उसने जो किया वो सोच से भी परे था..जुर्म की दुनिया में आज बात होगी कैलिफोर्निया के सीरियल किलर रिचर्ड ट्रेंटन चेज की जिसे ड्रैकुला किलर भी कहा जाता था. इस दरिंदे ने 1977 और 78 यानी मात्र एक साल में छह लोगों की हत्या की और उनका खून पी गया. 

आपने दुनिया के कई खूंखार सीरियल किलर्स के बारे में सुना होगा, लेकिन अमेरिका के  रिचर्ड रेमिरेज के जुर्म के बारे में सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। उसके अपराधों की वजह से दुनिया ने उसे ‘रात का शिकारी’ के नाम से भी जानती है। उस पर 13 हत्या, 5 हत्या के प्रयास, 11 रेप और 14 डकैती के मामले दर्ज किए गए।

31 जुलाई 1977 की रात नौ बजे...अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार सिटी पार्क के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे खड़ी थी। कार में स्टेसी मोस्कोविट्ज़ और रॉबर्ट वायलेंटे मौजूद थे जिनकी उम्र करीब 20 -20 साल थी. दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले प्यार के खूबसूरत पलों को महसूस कर रहे थे. तभी स्टेसी की तरफ के शीशे पर दस्तक होती है और एक शख्स करीब से दोनों पर गोलियां बरसा देता है. इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते हमलावर सिटी पार्क की तरफ फरार हो जाता है. टॉमी ज़ैनो नाम का एक शख्स हमले के वक्त वहां से गुजर रहा था. उसने तुरंत स्टेसी और वायलेंटे को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया. इस हमले में वायलेंटे अपनी बाईं आंख गंवा देते हैं और स्टेसी इस दुनिया से रुखसत हो जाती हैं...
जुर्म की दुनिया में आज बात होगी अमेरिका के सीरियल किलर डेविड रिचर्ड बर्कोविट्ज़ कि जिसे सन ऑफ सैम और .44 कैलिबर किलर के रूप में भी जाना जाता है, इस शख्स ने मात्र एकसाल के अंदर 8 लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया. ये हत्या उन प्रेमी जोड़ों को निशाना बनाता था जो एकांत में प्रेम के पलों को बिता रहे होते थे. ये पहले लड़की पर गोलियां बरसाता फिर लड़कों पर...इतना ही नहीं हत्या करने के बाद ये दरिंदा एक पत्र भी छोड़ता था जिसमें पुलिस का मजाक उड़ाया जाता था और वादा किया जाता था कि वो अपने अपराधों को ऐसे ही अंजाम देता रहेगा. पत्र भेजने वाले का नाम सन ऑफ सैम.   

Followed