सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer: Countrywide strike against anti-people and anti-labor policies, strong protest at LIC campus in Ajmer

Ajmer: जन और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, अजमेर के एलआईसी कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Wed, 09 Jul 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्र सरकार की जन और श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में देशभर में की जा रही हड़ताल के तहत अजमेर में भी कचहरी रोड पर एलआईसी कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। हड़ताल का आयोजन 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर किया गया।

Ajmer: Countrywide strike against anti-people and anti-labor policies, strong protest at LIC campus in Ajmer
जन और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ अजमेर के एलआईसी कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजमेर सहित देशभर में केंद्र सरकार की जन और श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों के करोड़ों कामगारों और अधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की। इस हड़ताल का आयोजन 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों और ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर किया गया। हड़ताल में बैंक, बीमा, बीएसएनएल, आयकर, पोस्ट ऑफिस, रक्षा, आंगनबाड़ी, आशा, उषा, भवन निर्माण, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, खेत, खदान, सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य संस्थानों के कर्मचारियों ने भाग लिया।
loader
Trending Videos


नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मोहन चेलानी ने बताया कि यह हड़ताल 17 सूत्रीय मांगों को लेकर की गई है, जिनमें लेबर कोड को समाप्त करने, समान कार्य के लिए समान वेतन, 26,000 रुपये न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में लगभग 11,000 बैंक कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन


हड़ताल के चलते बैंकों और बीमा कंपनियों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। कर्मचारी और अधिकारी सुबह से कचहरी रोड स्थित एलआईसी कार्यालय परिसर में इकट्ठा हुए और संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। सभी यूनियनों ने मिलकर सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं, तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस हड़ताल को ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन, बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, एलआईसी एम्प्लाइज फेडरेशन, जनरल इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन सहित अन्य ट्रेड यूनियनों का समर्थन मिला। सभी संगठनों ने एकजुट होकर सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया और कहा कि ये फैसले न केवल कर्मचारियों के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि देश की सामाजिक सुरक्षा प्रणाली को भी कमजोर कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी एकता का प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि श्रमिकों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए तुरंत समाधान किया जाए।

जन और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में करोड़ों कामगारों का प्रदर्शन

जन और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ अजमेर के एलआईसी कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन

 

जन और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर में करोड़ों कामगारों का प्रदर्शन

जन और श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ अजमेर के एलआईसी कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed