सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer News: Hearing on PIL regarding Ram Setu Bridge completed, all four arms opened on orders of High Court

Ajmer News: राम सेतु ब्रिज को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट के आदेश पर चारों भुजाएं खोली गईं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Fri, 11 Jul 2025 09:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Ajmer News: न्यायालय ने स्पष्ट कहा कि ब्रिज पर आवागमन तो बहाल होगा, लेकिन जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए टोल फ्री नंबर को ब्रिज पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग तत्काल मदद प्राप्त कर सकें। पढ़ें पूरी खबर...।

Ajmer News: Hearing on PIL regarding Ram Setu Bridge completed, all four arms opened on orders of High Court
राम सेतु ब्रिज पर न्यायालय के आदेश पर चारों भुजाएं खोली गईं
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अजमेर शहर के बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड, जिसे आमजन राम सेतु ब्रिज के नाम से जानते हैं, को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को अजमेर कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच तीखी बहस हुई। कोर्ट ने सभी तथ्यों और तर्कों को सुनने के बाद ब्रिज को आमजन के लिए खोलने के आदेश जारी किए। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि ब्रिज पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं और आमजन की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर प्रदर्शित किया जाए।
loader
Trending Videos

 
बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने बताया कि यह ब्रिज मात्र तीन साल के भीतर ही खराब हो गया, जिससे जनता की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे। इसी को ध्यान में रखते हुए एक जनहित याचिका कोर्ट में दायर की गई थी। याचिका की पूर्व सुनवाई में न्यायालय ने एहतियातन ब्रिज पर आवागमन को रोकने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के पालन में जिला प्रशासन ने ब्रिज की चारों भुजाओं पर यातायात बंद कर दिया था, जिससे शहर के मुख्य मार्गों पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
यह भी पढ़ें- Jaipur News: IAS कोचिंग शिक्षक ने उधार लौटाने से किया इनकार, मांगने पर दी जान से मारने की धमकी; FIR दर्ज
 
हालांकि शुक्रवार को हुई सुनवाई में आरएसआरडीसी (राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन) की ओर से कोर्ट में एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें ब्रिज को पूरी तरह सुरक्षित बताया गया। इस शपथ पत्र में अधिकारियों ने सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली और आश्वासन दिया कि ब्रिज पर आवागमन से जनता को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। कोर्ट ने इस आधार पर ब्रिज की चारों भुजाओं को खोलने के आदेश दिए।
 
कोर्ट ने दिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
न्यायालय ने स्पष्ट कहा कि ब्रिज पर आवागमन तो बहाल होगा, लेकिन जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए टोल फ्री नंबर को ब्रिज पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोग तत्काल मदद प्राप्त कर सकें। साथ ही, संबंधित विभागों को यह निर्देश दिए गए कि वे समय-समय पर ब्रिज की तकनीकी जांच करें और किसी भी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

राम सेतु ब्रिज पर न्यायालय के आदेश पर चारों भुजाएं खोली गईं
 
शहर में जाम की स्थिति से मिलेगी राहत
ब्रिज बंद होने के कारण शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी। खासतौर से सुबह और शाम के समय आमजन को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा था। ब्रिज के चारों तरफ आवागमन रोक दिए जाने के बाद ट्रैफिक का पूरा दबाव शहर के भीतरी मार्गों पर आ गया था। कोर्ट के नए आदेश के बाद अब जनता को इस जाम से राहत मिलेगी और ब्रिज के माध्यम से सुगम यातायात सुनिश्चित हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- Alwar News: आधे घंटे की बारिश प्रशासन की खोली पोल, अस्पताल-सड़कें तालाब बनी, मरीज बेहाल; जिम्मेदार नदारद
 
वकीलों में मतभेद, लोक अभियोजक ने जताई आपत्ति
सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक जेपी शर्मा ने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता का मकसद एलिवेटेड ब्रिज की विस्तृत जांच को प्रभावित करना है। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता ने ट्रैफिक रोके जाने की मांग ही नहीं की थी, इसके बावजूद अदालत ने ट्रैफिक पर रोक का आदेश दिया। शर्मा ने यह भी कहा कि अस्थाई निषेधाज्ञा में तो केवल एक भुजा को लेकर निर्देश दिए जाने चाहिए थे, लेकिन पूरे ब्रिज पर रोक लगा दी गई थी।
 
लोक अभियोजक ने यह भी तर्क दिया कि बरसात के दौरान एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क पर जलभराव हो जाता है, जिससे निचले मार्गों पर आवागमन बाधित होता है। इसलिए एलिवेटेड की केवल क्षतिग्रस्त भुजा को बंद रखा जाए, और बाकी हिस्सों को यातायात के लिए खोला जाए। इस तर्क के आधार पर कोर्ट ने आरएसआरडीसी से जवाब तलब किया और आश्वासन मिलने के बाद आदेश पारित किए।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed