{"_id":"68073a1d4d9774f813062d47","slug":"rajasthan-board-result-2025-10th-12th-results-may-be-released-in-may-know-the-latest-updates-ajmer-news-c-1-1-noi1334-2861073-2025-04-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"RBSE Result 2025: मई में जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे, जानिए ताजा अपडेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RBSE Result 2025: मई में जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे, जानिए ताजा अपडेट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर
Published by: अजमेर ब्यूरो
Updated Tue, 22 Apr 2025 01:03 PM IST
सार
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2025:आरबीएसई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं के रिजल्ट मई के पहले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं, वहीं मई के अंत तक कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया जा सकता है।
विज्ञापन
मई में जारी हो सकते हैं 10वीं-12वीं के नतीजे
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। बोर्ड सूत्रों के अनुसार कक्षा 12वीं के रिजल्ट मई के पहले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं, वहीं मई के अंत तक कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से इसके लिए अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 10,16,963 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 12वीं में 11 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया है। सभी तैयारियां पूर्ण करने के बाद ही रिजल्ट की तारीख की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today : भीषण लू से मिली राहत, फतेहपुर में हिल स्टेशन जैसा मौसम, 17 पर पहुंचा रात का तापमान
परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। पिछले साल 2024 में भी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों में जारी किया था और इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है। राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम 15 मई से पहले जारी कर सकता है, जबकि कला वर्ग का परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में आने की संभावना है।
छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। परिणाम को लेकर कोई भी अपडेट सीधे बोर्ड की वेबसाइट या विश्वसनीय समाचार स्रोतों के माध्यम से प्राप्त करें।