सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer News: Rechecking and Scanned Copy Application Process Begins for Unsatisfied Students, Apply by May 29

Ajmer News: बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए रीचेकिंग व स्कैन कॉपी की प्रक्रिया शुरू, 29 मई तक करें आव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Fri, 23 May 2025 01:49 PM IST
सार

12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी करने के तुरंत बाद आरबीएसई ने असंतुष्ट छात्रों के लिए उत्तर पुस्तिका की रीचेकिंग एवं स्कैन कॉपी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Ajmer News: Rechecking and Scanned Copy Application Process Begins for Unsatisfied Students, Apply by May 29
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आर्ट्स का 97.78% रहा। हालांकि कुछ छात्र अपने प्राप्त अंकों से असंतुष्ट हैं, ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका की रीचेकिंग एवं स्कैन कॉपी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



बोर्ड सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि छात्र सामान्य शुल्क के साथ 29 मई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं जो छात्र किसी कारणवश निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे विलंब शुल्क के साथ 1 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को यह आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही करनी होगी, जिसे वे ई-मित्र केंद्र के माध्यम से या स्वयं बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Banswara News: शौर्य चक्र से सम्मानित हुए राजेश पंचाल, सम्मान समारोह से ठीक पहले पिता का हुआ निधन

रीचेकिंग प्रक्रिया के तहत यदि किसी छात्र को लगता है कि उसकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सही नहीं हुआ है, तो वह उत्तर पुस्तिका पुनः जांचने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे यह देख सकें कि किस प्रश्न पर कितने अंक मिले और कहां कटौती हुई है।

बोर्ड द्वारा यह प्रक्रिया छात्रों की पारदर्शिता एवं निष्पक्ष मूल्यांकन के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह छात्रों को आत्म-मूल्यांकन का अवसर देती है और यदि कहीं मूल्यांकन में त्रुटि हुई है तो उसे सुधारा जा सकता है।

पिछले वर्षों की तरह इस बार भी राजस्थान बोर्ड का परिणाम शानदार रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में छात्र उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे होते हैं, ऐसे में उनके लिए एक-एक अंक महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है। बोर्ड ने छात्रों को समय पर आवेदन करने की सलाह दी है ताकि वे अपने परिणाम से जुड़ी किसी भी आशंका को समय रहते स्पष्ट कर सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed