सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Alwar News ›   Alwar: Fearless miscreants chased Naib Tehsildar's car and tried to hit it, deadly attack in police station

Alwar: बेखौफ बदमाशों ने नायब तहसीलदार की कार का पीछा कर टक्कर मारने की कोशिश की, थाने में घुसकर किया ऐसा काम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 14 Apr 2025 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार

Alwar News: पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस घटना में निखिल, जहीर, अभिषेक और सोहिल नामक संदिग्ध शामिल हो सकते हैं। थाने के आसपास और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान पुख्ता की जा सके।

Alwar: Fearless miscreants chased Naib Tehsildar's car and tried to hit it, deadly attack in police station
मामले की जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने दुस्साहस की सारी सीमाएं लांघ दीं। बदमाशों ने न केवल नायब तहसीलदार की कार का पीछा कर उसे टक्कर मारने की कोशिश की, बल्कि थाने में घुसकर जानलेवा हमला करने की भी साजिश रची। हालांकि पुलिस की तत्परता ने इस हमले को नाकाम कर दिया और एक कार को जब्त कर लिया।

loader
Trending Videos

 
जानकारी के अनुसार, नायब तहसीलदार अपने परिचित नीरज शर्मा और संजय सैनी के साथ कटी घाटी की ओर से शहर की ओर आ रहे थे। रास्ते में एक स्कॉर्पियो कार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। किसी तरह जान बचाकर तहसीलदार और उनके साथी आगे बढ़े, लेकिन कुछ दूरी पर एक और स्कॉर्पियो ने फिर से उन्हें रोकने की कोशिश की। बढ़ते खतरे को देखते हुए तहसीलदार ने अपनी गाड़ी को सीधे अरावली विहार थाने के अंदर दौड़ा दिया। लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने अपनी दोनों गाड़ियों को थाने के अंदर घुसा दिया। फिर नायब तहसीलदार और उनके साथियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। थाने के अंदर जानलेवा हमला एक गंभीर मामला है और इससे बदमाशों के हौसले और व्यवस्था को चुनौती देने की मानसिकता साफ झलकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Jaipur News: रिटायर्ड कर्नल की वंचित बच्चों के लिए अद्भुत पहल, आधार कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं से जोड़ा
 
हालांकि, चीख-पुकार सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए। पुलिस की तत्परता देखकर हमलावर अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तुरंत पीछा किया। एक गाड़ी से बदमाश फरार हो गए, जबकि दूसरी गाड़ी कुछ दूरी पर तेल खत्म होने के कारण खड़ी मिली। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस घटना में निखिल, जहीर, अभिषेक और सोहिल नामक संदिग्ध शामिल हो सकते हैं। थाने के आसपास और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान पुख्ता की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार थाने में घुसकर हमला करना न केवल कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है, बल्कि अपराधियों की बेखौफ मानसिकता को भी उजागर करता है। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की और घटना को और गंभीर होने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें- Banswara News: तस्करी की आशंका में गो रक्षकों ने सैकड़ों गोवंश से भरे ट्रक रुकवाए, सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
 
पुलिस अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित कर रही है और जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाने के भीतर हुई इस दुस्साहसी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और आमजन में सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed