{"_id":"671e2e62d0e8db2d7e01121e","slug":"alwar-news-youth-commits-suicide-due-to-failure-in-competitive-exam-had-asked-to-go-to-library-2024-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alwar News : प्रतियोगी परीक्षा में असफलता से परेशान युवक ने की आत्महत्या, लाइब्रेरी जाने के लिए कहकर निकला था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News : प्रतियोगी परीक्षा में असफलता से परेशान युवक ने की आत्महत्या, लाइब्रेरी जाने के लिए कहकर निकला था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 27 Oct 2024 05:43 PM IST
विज्ञापन
सार
घर से लाइब्रेरी जाने की बात कहकर निकले युवक ने प्रतियोगी परीक्षा में असफलता के कारण आत्महत्या कर ली। युवक का शव रेलवे पटरी पर पड़ा मिला। आत्महत्या से पहले उसने दोस्तों से मिलकर लाइब्रेरी जाने की बात कही थी।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल देर रात एक 21 वर्षीय लड़के ने ट्रेन से कटकर जान गंवा दी। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा खेमराज मीणा ने बताया कि उनका भतीजा अशोक मीणा पिछले करीब ढाई तीन वर्ष से शहर के मालवीय नगर में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले हुई एक परीक्षा में उसके कुछ अंक कम आने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसकी वजह से वह काफी निराश भी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि अशोक ने कल देर शाम अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय पी और उनसे कहकर गया कि वह लाइब्रेरी में जा रहा है लेकिन वह लाइब्रेरी नहीं पहुंचकर अरावली थाना क्षेत्र के पास FCI गोदाम के समीप देर रात एक ट्रेन से कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अरावली विहार पुलिस को तलाशी के दौरान शव के बगल में मृतक का मोबाइल पड़ा हुआ मिला, जिससे परिवारजनों को सूचना दी गई।
परिजनों का कहना है कि परीक्षा में असफलता के चलते मृतक अशोक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह लाइब्रेरी की कहकर दोस्तों से विदा हुआ था और मानसिक परेशानी के चलते रेलवे पटरी पर जा पहुंचा और किसी ट्रेन से कट गया। वह किस ट्रेन के नीचे आया यह भी पता नहीं चल सका है।