{"_id":"68ca5bda9be975d8ce0eade5","slug":"bikaner-news-ed-raids-trigger-panic-in-city-as-two-houses-searched-in-high-profile-money-laundering-case-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bikaner News: ईडी की छापेमारी से शहर में मचा हड़कंप, मनी लॉड्रिंग के मामले में दो घरों पर रेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner News: ईडी की छापेमारी से शहर में मचा हड़कंप, मनी लॉड्रिंग के मामले में दो घरों पर रेड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
आज सवेरे ईडी द्वारा की गई छापेमारी में दो घरों पर रेड की गई। मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। छापेमारी को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ईडी की छापेमारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए सुभाषपुरा, फड़ बाजार, कोटगेट, सदर और मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्रों में एक साथ रेड की। इस दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

सूत्रों के अनुसार ईडी ने पूर्व पार्षद जावेद खान और मोहम्मद सादिक के घर रेड की। मामला विदेशी फंडिंग के संदेह और मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक ईडी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bundi News: नाबालिग ने अपनी ही चचेरी बहन के साथ की दरिंदगी, जंगल में बकरियां चराने गई थी मासूम
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम मंगलवार को ही बीकानेर पहुंच गई थी और बुधवार सुबह पुलिस से संपर्क करके पुलिस बल की व्यवस्था करवाई गई। सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि सुभाषपुरा में पूर्व पार्षद के घर और फड़ बाजार में व्यापारी के घर पर पूछताछ की जा रही है। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में भी ईडी टीम मौजूद थी। कुल मिलाकर करीब 6 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।
अचानक हुई इस कार्रवाई से संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया। रास्तों को बंद कर दिया गया और मीडिया को भी दूर रखा गया ताकि कोई फोटो या वीडियो न बना सके। शहरभर में छापेमारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।