सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   An army soldier returning home on leave was crushed by a trailer, which dragged his body for 200 meters.

दर्दनाक: छुट्टी पर घर लौट रहे सेना के जवान को ट्रेलर ने कुचला, 200 मीटर तक शव को घसीटता रहा वाहन; चालक फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Thu, 25 Dec 2025 05:10 PM IST
सार

दौसा जिले में नेशनल हाईवे-21 पर गुरुवार अलसुबह एक बेकाबू ट्रेलर ने सेना के जवान को कुचल दिया। झांसी से झुंझुनू जा रहे जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया।

विज्ञापन
An army soldier returning home on leave was crushed by a trailer, which dragged his body for 200 meters.
दौसा एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने फसें शव निकलवाया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे-21 पर गुरुवार अलसुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। झांसी से झुंझुनू जा रहे सेना के जवान को एक बेकाबू ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Trending Videos

मानपुर थाना पुलिस के एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि झांसी में तैनात सेना के जवान एके मान (50 वर्ष), निवासी भील तहसील गोहाना, जिला झुंझुनूं, छुट्टी मिलने के बाद झांसी से किराए पर कार लेकर अपने गांव लौट रहे थे। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे वह नेशनल हाईवे-21 पर सीकरी कट के पास एक होटल के नजदीक चाय पीने के लिए रुके थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

कार चालक ने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर दिया और कार में ही सो गया, जबकि जवान पास के होटल पर चाय पीने चले गए। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े जवान को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि जवान का शव ट्रेलर के टायरों में फंस गया और ट्रेलर करीब 200 मीटर तक शव को घसीटता हुआ ले गया।


ये भी पढ़ें- Rajasthan News:  पुष्कर के किशनपुरा मोड़ पर निजी बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल; पांच की हालत गंभीर इलाज जारी

घटना के समय राजमार्ग पर गश्त कर रही पुलिस ने सड़क पर घसीटने के निशान देखे। संदेह होने पर पास में खड़ी कार के चालक से पूछताछ की गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने आगे जाकर ट्रेलर को रुकवाया, जहां जवान का शव ट्रेलर के नीचे दबा मिला। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाकर सिकराय मोर्चरी में रखवाया गया।

ये भी पढ़ें- Sikar: 'राजस्थान में अब कोई गुंडा आया तो बचेगा नहीं', शेखावाटी गैंगवार के बाद सीएम का सख्त संदेश

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। मृतक के पास मिले पहचान पत्र से उनकी शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed