{"_id":"68961acda71c7d90800f259c","slug":"former-rajasthan-cm-ashok-gehlot-questions-election-commission-s-neutrality-2025-08-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Voter Fraud Allegations: जब से चुनाव आयुक्त की चयन कमेटी में अमित शाह आए, ECI का रवैया बदल गया: गहलोत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Voter Fraud Allegations: जब से चुनाव आयुक्त की चयन कमेटी में अमित शाह आए, ECI का रवैया बदल गया: गहलोत
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Fri, 08 Aug 2025 09:12 PM IST
विज्ञापन
सार
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग (EC) पर लगाए गए आरोपों के बाद, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसकी निष्पक्षता पर चिंता व्यक्त की है

अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर खड़े किए सवाल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग (EC) पर लगाए गए आरोपों के बाद, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसकी निष्पक्षता पर चिंता व्यक्त की है। जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में गहलोत ने कहा कि जब से चुनाव आयोग की नियुक्ति के कानून में बदलाव किया गया है, तभी से इसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। गहलोत ने चुनाव आयोग (EC) पर यह आरोप शुक्रवार को जयपुर में अपने सरकारी आवास पर बुलाई एक प्रेस कांफ्रेंस में लगाए। गहलोत कहा कि एक वक्त था जब दुनिया के दूसरे देश यहां चुनाव आयोग की प्रक्रिया देखने के लिए आते थे। लेकिन अब इसकी निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग के रवैये से जनता के मन में संदेह पैदा हो, तो उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह इन आरोपों पर सफाई दे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका यह कहना कि 'मैं किस पार्टी से मिलूंगा, ये मैं तय करूंगा', यह अपने आप में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है।
राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगने को बेहुदा बताया
गहलोत ने चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी से शपथ पूर्वक अपने आरोप लगाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शपथ-पत्र तो देना चाहिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को, कि हमारे यहाँ कोई गड़बड़ नहीं है, वो तो संवैधानिक पद पर हैं, जो संविधान की शपथ लिया हुआ है वो शपथ पत्र किसको देगा ? इलेक्शन कमीशन को देगा ? बेहूदी मांग कर रहे हैं।
राजस्थान सहित अन्य राज्यों के निर्वाचन विभाग पर भी सवाल उठाए
गहलोत ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों के निर्वाचन विभाग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा- आज जब हम प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं तो राजस्थान सहित चार राज्यों में निर्वाचन विभाग की वेबसाइट बंद पड़ी हुई है। गहलोत ने कहा कि शायद ये लोग कोई कमी खामी को ठीक कर रहे होंगे। गहलोत बोले कि राहुल गांधी की बातों का असर पूरे देश पर होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं उससे पूरे देश को सचेत हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए चयन समिति में मुख्य न्यायाधीश होते थे। लेकिन अब उन्हें हटाकर अमित शाह को शामिल कर लिया गया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि चुनाव आयोग का रवैया ही बदल गया है। गहलोत ने कहा कि जब चुनाव आयोग के रवैये से जनता के मन में संदेह पैदा हो, तो उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह इन आरोपों पर सफाई दे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका यह कहना कि 'मैं किस पार्टी से मिलूंगा, ये मैं तय करूंगा', यह अपने आप में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है।

Trending Videos
राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगने को बेहुदा बताया
गहलोत ने चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी से शपथ पूर्वक अपने आरोप लगाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शपथ-पत्र तो देना चाहिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को, कि हमारे यहाँ कोई गड़बड़ नहीं है, वो तो संवैधानिक पद पर हैं, जो संविधान की शपथ लिया हुआ है वो शपथ पत्र किसको देगा ? इलेक्शन कमीशन को देगा ? बेहूदी मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान सहित अन्य राज्यों के निर्वाचन विभाग पर भी सवाल उठाए
गहलोत ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों के निर्वाचन विभाग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा- आज जब हम प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं तो राजस्थान सहित चार राज्यों में निर्वाचन विभाग की वेबसाइट बंद पड़ी हुई है। गहलोत ने कहा कि शायद ये लोग कोई कमी खामी को ठीक कर रहे होंगे। गहलोत बोले कि राहुल गांधी की बातों का असर पूरे देश पर होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं उससे पूरे देश को सचेत हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए चयन समिति में मुख्य न्यायाधीश होते थे। लेकिन अब उन्हें हटाकर अमित शाह को शामिल कर लिया गया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि चुनाव आयोग का रवैया ही बदल गया है। गहलोत ने कहा कि जब चुनाव आयोग के रवैये से जनता के मन में संदेह पैदा हो, तो उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह इन आरोपों पर सफाई दे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका यह कहना कि 'मैं किस पार्टी से मिलूंगा, ये मैं तय करूंगा', यह अपने आप में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है।