{"_id":"68c3eef8cd79a5315e007cb6","slug":"jaipur-news-retired-army-man-shoots-self-with-licensed-gun-family-in-shock-after-tragic-suicide-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया, कमरे में मिली लाश, बंदूक से पेट में किया फायर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया, कमरे में मिली लाश, बंदूक से पेट में किया फायर
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 12 Sep 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार
शहर के सोडाला थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही कोई विवाद सामने आया है।

रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली से उड़ाया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज सुबह जयपुर में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। सोडाला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर इलाके में इंडियन आर्मी से रिटायर भुवनेश जाट (40) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। भुवनेश हाल ही में अपनी पत्नी और बेटे के साथ हिंडौन से जयपुर शिफ्ट हुए थे और किराए के मकान में रह रहे थे।

Trending Videos
घटना के समय घर पर वे अकेले थे। उनकी पत्नी बाहर काम से गई थीं और बेटा कंप्यूटर क्लास में था। पुलिस के अनुसार भुवनेश ने कमरे के अंदर से दरवाजा बंद किया और बेड पर एक पैर रखकर बंदूक को पेट पर तानकर ट्रिगर दबा दिया। गोली लगते ही उनकी मौके पर मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Ajmer News: गार्ड को बंधक बनाकर 8 मिनट में उखाड़ा एटीएम, 16.5 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हुए बदमाश
गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी सहम गए लेकिन गेट बंद होने से अंदर नहीं जा सके। बाद में पत्नी और बेटा घर लौटे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। पास में ही उनकी लाइसेंसी बंदूक भी मिली।
सोडाला थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में कोई विवाद सामने नहीं आया। भुवनेश शांत स्वभाव के थे और फिलहाल सी-स्कीम की एक गोल्ड कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस हॉस्पिटल भेज दिया है और घटना के पीछे संभावित कारणों की जांच जारी है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह कदम मानसिक दबाव या व्यक्तिगत समस्याओं के चलते उठाया गया हो सकता है।
इस घटना ने शहरवासियों को मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि परिवार और समाज को ऐसे संकेतों को समय रहते समझकर मानसिक सहयोग उपलब्ध कराना चाहिए ताकि ऐसी त्रासदियां रोकी जा सकें।