सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Jaipur Truck Accident: 14 Dead, Traffic Police Suspended; CM Orders Strict Action on Overspeeding and Illegal

Jaipur Accident: हरमाड़ा दुर्घटना की गाज ट्रैफिक पुलिस पर; इंचार्ज राजकिरण, ASI और कांस्टेबल सस्पेंड

न्यूज डेस्क अमर उजाला जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Tue, 04 Nov 2025 09:48 AM IST
सार

जयपुर हरमाड़ा हादसे में 14 मौतों के बाद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज और एएसआई सस्पेंड किए गए। डंपर गलत दिशा में तेज रफ्तार से घुसा। सीएम भजनलाल शर्मा ने नो एंट्री में भारी वाहनों पर सख्त कार्रवाई, ओवरस्पीड चालकों के लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
Jaipur Truck Accident: 14 Dead, Traffic Police Suspended; CM Orders Strict Action on Overspeeding and Illegal
जयपुर के हरमाड़ा रोड पर भीषण सड़क हादसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरमाड़ा हादसे की गाज आखिर ट्रैफिक पुलिस पर गिर गई। देर रात सरकार ने इस घटना को लेकर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज व एएसआई को सस्पेंड कर दिया। जिस डंपर (RJ14-GP-8724) के कुचलने से 14 लोगों की मौत हो गई वो अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पंजीकृत है। इस कंपनी का ऑफिस जयपुर में विद्याधर नगर के बालाजी टॉवर में स्थित है। डंपर का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी 2023 को हुआ था।

Trending Videos

प्रत्यक्ष दर्शियों के के अनुसार एक्सीडेंट से पहले डंपर चालक करीब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से डंपर को दौड़ा रहा था, जबकि यह रोड बहुत ज्यादा व्यस्त रहता है। गाड़ियों को टक्कर मारने से पहले डंपर चालक का एक कार सवार से विवाद हुआ था। इसके बाद डंपर चालक लोहामंडी से रॉन्ग साइड घुस गया।यहां सबसे पहले उसने गजराज मैरिज गार्डन के पास एक बाइक को टक्कर मारी।  इसके बाद उसके रास्ते में जो आया उसे रौंदता हुआ वह आगे बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन



(यही डंपर कल राजधानी की सड़कों पर यमराज बना था, जिसने 13 लोगों की जान ले ली...)

 

नो एंट्री जोन में भारी वाहन आने पर हो सख्त कार्रवाई 
हादसे के बाद ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर हुई रिव्यू मीटिंग में सीएम भजनलाल शर्मा ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में नो एंट्री जोन में गलत समय पर भारी वाहन आने पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा नो एंट्री जोन के क्षेत्र व समय की पुनः समीक्षा की जाए। उन्होंने जयपुर पुलिस आयुक्त को रात्रि के समय ट्रेफिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर शीघ्र मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर की यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यातायात पुलिस के संख्याबल को आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाए। 


यह भी पढ़ेंJaipur Accident: बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही, 13 लोगों की जान गई; आठ गंभीर, पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

ओवरस्पीड के बार-बार चालान होने पर लाइसेंस हो निरस्त
 मुख्यमंत्री ने परिवहन और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरस्पीड के बार-बार चालान होने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों को शीघ्र ठीक करवाने एवं राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गाें पर अवैध कट को शीघ्र बंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जयपुर-कोटा, जयपुर-दिल्ली, जयपुर-अजमेर व जयपुर-भरतपुर हाईवे पर वाहन चालकों के लिए नवीन आरामस्थलों के लिए जमीन चिन्हित कर बनवाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि हादसे के दौरान डंपर चालक ने भी शराब पी रखी थी।

अवैध ढाबों व पार्किंग के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई 
 शर्मा ने एनएचएआई के अधिकारियों को राजस्थान में भारतमाला राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के किनारे समस्त अवैध निर्माणों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर सभी संकेतक तथा विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गाें पर आराम स्थल, ट्रक ले-बाई और स्लिप लाइन के संकेतकों के निश्चित स्थान लगे होने की सुनिश्चितता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर तय स्थानों को छोड़कर वाहन रोकने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की निगरानी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी करें।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed