सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   MP Hanuman Beniwal Urges Minister Nitin Gadkari to Airlift Critically Ill Indian Student from Kazakhstan

Rajasthan News: बेनीवाल मिले गड़करी से; कजाकिस्तान में बीमार राजस्थानी छात्र को एयरलिफ्ट करने की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Fri, 17 Oct 2025 07:25 AM IST
सार

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर कजाकिस्तान में वेंटिलेटर पर चल रहे MBBS छात्र राहुल घोषालिया को एयरलिफ्ट कर भारत लाने की मांग की। मंत्री गडकरी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
MP Hanuman Beniwal Urges Minister Nitin Gadkari to Airlift Critically Ill Indian Student from Kazakhstan
हनुमान बेनीवाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नागौर सांसद व आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जयपुर जिले के शाहपुरा निवासी और कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र राहुल घोसलिया को तत्काल एयरलिफ्ट कर भारत लाने की मांग रखी। राहुल पिछले कई दिनों से कजाकिस्तान में गंभीर रूप से बीमार हैं और वेंटिलेटर पर हैं। सांसद बेनीवाल ने मंत्री को अवगत कराया कि वहां उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण छात्र की जान को खतरा बना हुआ है। इससे पहले भी बेनीवाल ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत कर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की अपील की थी।

परिजनों को भी ले गए मंत्री से मिलने

सांसद बेनीवाल राहुल के परिजनों और रिश्तेदारों को भी साथ लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास पहुंचे। उन्होंने मानवीय आधार पर इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की आवश्यकता जताई। बेनीवाल ने कहा कि यह अति संवेदनशील मामला है और विदेश मंत्रालय सहित संबंधित विभागों के समन्वय से शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

गडकरी ने दिए मदद के निर्देश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की। गड़करी ने राहुल को जल्द से जल्द भारत लाकर उचित इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस मामले पर नजर बनाए रखेंगे और हरसंभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed