सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan: Former MLA Challenges Decision to Postpone Panchayat Elections, Government Given 4 Weeks to Respond

Rajasthan News: पंचायत चुनाव टालने के फैसले को पूर्व विधायक की चुनौती, सरकार को चार हफ्ते में देना होगा जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Tue, 29 Apr 2025 04:04 PM IST
सार

राजस्थान में पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी चुनाव टाले जाने को लेकर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने हाईकोर्ट जनहित याचिका दायर कर दी। जस्टिस चंद्रशेखर व जस्टिस आनंद शर्मा की बैंच ने पूर्व विधायक की याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।

विज्ञापन
Rajasthan: Former MLA Challenges Decision to Postpone Panchayat Elections, Government Given 4 Weeks to Respond
राजस्थान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने के लिए कहा है कि पंचायतों के चुनाव समय पर क्यों नहीं करवाए गए। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मंगलवार को हाईकोर्ट में इस संबंध में जनहित याचिका लगाई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस चंद्रशेखर व जस्टिस आनंद शर्मा की बैंच ने सरकार को चार सप्ताह में जवाब पेश करने का आदेश दिया है।



संयम लोढ़ा ने अपनी याचिका में बताया कि प्रदेश की 55 नगर पालिकाओं का कार्यकाल नवंबर 2024 में ही खत्म हो गया लेकिन राज्य सरकार ने इनमें चुनाव नहीं करवाकर प्रशासक लगा दिए हैं। सरकार ने इस तरह से मनमाना रवैया अपनाकर संवैधानिक प्रावधान और नगर पालिका अधिनियम-2009 का खुला उल्लंघन किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पाकिस्तानी हैकरों का साइबर अटैक, राजस्थान शिक्षा विभाग समेत कई सरकारी वेबसाइटें निशाना बनीं

याचिकाकर्ता के वकील पुनीत सिंघवी ने मामले में बहस करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी यह कह चुका है कि प्राकृतिक आपदाओं के अलावा स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं टाले जा सकते लेकिन यहां सरकार अपने संवैधनिक कर्तव्य पूरा करने में विफल हो गई है। महाधिवक्ता राजेंद्रप्रसाद ने सरकार की ओर से पैरवी करते हुए कहा कि सरकार चुनाव करवाने को तैयार है और हम इस संबंध में कोर्ट में पूरा ब्यौरा पेश कर देंगे।

याचिका में कहा गया है कि संविधान के 74वें संशोधन के जरिए निकायों को नियमित और निष्पक्ष स्वायत्तशासी इकाइयों के गठन के लिए संवैधानिक दर्जा दिया गया था। उससे पहले सरकारें बिना कारण के लंबे समय तक चुनाव नहीं करवाती थीं। गौरतलब है कि राजस्थान में 6759 पंचायतों के चुनाव जनवरी में ड्यू हो चुके हैं लेकिन सरकार ने चुनाव नहीं करवाकर, यहां प्रशासक नियुक्त कर दिए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed