सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Saving the Injured Is Our Priority, Says Education Minister at Jhalawar Accident Site

Rajasthan News: झालावाड़ हादसे पर बोले शिक्षा मंत्री- घायलों को बचाना हमारी प्राथमिकता, घटनास्थल पर पहुंचे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Fri, 25 Jul 2025 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार

झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने भरतपुर दौरे के कार्यक्रम रद्द कर झालावाड़ के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने हादसे को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार हादसे की जांच करवाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Rajasthan News: Saving the Injured Is Our Priority, Says Education Minister at Jhalawar Accident Site
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक स्कूल हादसे को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरी संवेदना जताई है। सरकारी स्कूल की छत गिरने से अब तक 8 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद शिक्षामंत्री ने अपने भरतपुर दौरे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और सीधे झालावाड़ के लिए रवाना हो गए।

loader
Trending Videos


मदन दिलावर ने रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को राहत पहुंचाना और उनका इलाज कराना है। सभी अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। घायल बच्चों के इलाज की निगरानी की जा रही है। मैं खुद भी घटनास्थल पर जा रहा हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ेंRajasthan School Collapse Live: झालावाड़ स्कूल हादसे में 8 बच्चों की मौत, पांच शिक्षक निलंबित

उन्होंने प्रदेश की स्कूल बिल्डिंग्स की खस्ता हालत पर भी गंभीर चिंता जताई। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान में हजारों की संख्या में स्कूल बिल्डिंग्स जर्जर हालत में हैं। हम इस समस्या को गंभीरता से ले रहे हैं। सरकार ने स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 200 करोड़ रुपए जारी किए हैं। काम को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है, ताकि सभी स्कूलों को सुरक्षित बनाया जा सके।

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हर स्कूल भवन की मरम्मत तुरंत कर पाना संभव नहीं है, लेकिन जिन स्कूलों की स्थिति बेहद खराब है, वहां बच्चों को बैठाने पर पहले से रोक लगा दी गई है। हम लगातार ऐसी सूचनाएं मंगवा रहे हैं और जिन भवनों को लेकर खतरे की आशंका होती है, उन्हें खाली कराया जाता है। मदन दिलावर ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि घायल बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों। सरकार इस हादसे की जांच करवाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed