सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jalore News ›   Jalore News: Karda police accused of assaulting and extorting money from a shopkeeper, victim demands action

Jalore News: करड़ा पुलिस पर दुकानदार से मारपीट और जबरन वसूली का आरोप, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर Published by: प्रिया वर्मा Updated Sat, 29 Mar 2025 08:56 AM IST
विज्ञापन
सार

सांचौर के अरूणाय गांव में करड़ा थाना पुलिसकर्मियों द्वारा एक दुकानदार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो कांस्टेबल मिठाई दुकान संचालक के साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डालते नजर आ रहे हैं।

Jalore News: Karda police accused of assaulting and extorting money from a shopkeeper, victim demands action
राजस्थान - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

जिले की सांचौर तहसील में करड़ा थाना क्षेत्र के अरूणाय गांव में पुलिसकर्मियों द्वारा एक दुकानदार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो और पीड़ित के आरोप के मुताबिक करड़ा थाने के दो कांस्टेबल मिठाई दुकान संचालक के साथ बदसलूकी कर मारपीट करते हुए गाड़ी में डालते नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Rajasthan: महाराजा सूरजमल बृज विवि के कुलपति रमेश चंद्र को राज्यपाल ने किया निलंबित, लगे कई गंभीर आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन


पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रात 10 बजे तक दुकान खुली रखने पर पुलिसकर्मियों ने उस पर जबरन वसूली का दबाव बनाया और मारपीट की। वायरल वीडियो 25 मार्च का बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसी के आधार पर पीड़ित ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दुकानदार भगवानसिंह ने सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर साझा कर कहा कि करड़ा थाने के दो कांस्टेबल खेमाराम और चुनाराम के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। इस घटना की निंदा करते हुए राजपुरोहित महासभा के प्रदेश महामंत्री ने जालौर ने भी एसपी से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित का कहना है कि वह अरूणाय गांव में परिवार के साथ रहकर रोजी-रोटी कमा रहा है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी उस पर हफ्ता देने का दबाव बना रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और रातभर थाने में रखकर प्रताड़ित किया गया। अब सोशल मीडिया पर यह मामला सुर्खियों में है, लोग पुलिसकर्मियों की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह धरने पर बैठने को मजबूर होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed