Crime: सिरोही में शराब तस्करी के खिलाफ दो जगह कार्रवाई, 5.95 लाख रुपये की शराब जब्त; चार आरोपी गिरफ्तार
Sirohi News: सिरोही में गुजरात पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ दो कार्रवाइयों में कुल 5.95 लाख रुपये की शराब जब्त कर चार आरोपियों को पकड़ा। पहली कार से विदेशी शराब और दूसरी कार्रवाई में 3.25 लाख की शराब मिली। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
विस्तार
सिरोही में गुजरात पुलिस द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 5.95 लाख रुपये की शराब जब्त कर 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पहली कार से भारत निर्मित 2.70 लाख रुपये कीमत की विदेशी शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के मोबाइल और कार सहित जब्त किए गए सामान की कीमत 8.30 लाख रुपये बताई गई है। जबकि दूसरी कार्रवाई में 3.25 लाख रुपये की शराब पकड़ी गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है।
इस मामले में एलसीबी एवं पुलिसकर्मियों द्वारा अमीरगढ़-पालनपुर हाईवे पर नवा भडथ गांव के पाटिया के पास अमीरगढ़ क्षेत्र में नाकाबंदी कर गश्त की जा रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा वहां से गुजर रही आई-20 हुंडई कार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार चालक ने रोकने के बजाय वहां से तेज गति से नदी की ओर भगा ले गया। इस पर कार का पीछाकर उसे रुकवाया गया। इसके बाद कार की तलाशी ली गई।
इस दौरान इसमें भारत निर्मित 2.70 लाख रुपये कीमत की विदेशी शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के मोबाइल और कार सहित जब्त किए गए सामान की कीमत 8.30 लाख रुपये बताई गई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद शराब और कार को जब्त कर राजीव पार्क सोसायटी, आदिनाथ नगर, ओधव अहमदाबाद शहर निवासी सुरेंद्रसिंह पुत्र वदानसिंह जुगाजी और भाविक नगर सोसायटी, आदिनाथ नगर, ओधव, अहमदाबाद शहर निवासी जैमिन पुत्र बाबूभाई खाटूभाई परमार को गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस द्वारा यह शराब कहां ले जाई जा रही है, इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bhilwara News: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- नकली खाद-बीज पर आएगा सख्त कानून, धर्मांतरण पर 10 साल की सजा
कार से 3.25 लाख की शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
पालनपुर एलसीबी पोस्ट इंचार्ज एवी देसाई, पीओएसई एसजे.परमार,प्रमुख कंसल्टेंट दिलीपसिंह, अल्पेशकुमार, पोस्ट कांस्टेबल धर्मपालसिंह, कनकसिंह एवं प्रकाशभाई की अगुवाई में टीम द्वारा हुंडई क्रेटा में भारतीय निर्मित विदेशी शराब की 3.25 लाख की शराब जब्त कर 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इस मामले में बाडमेर, जिला-बाड़मेर, राजस्थान निवासी मोहनलाल पुत्र अणदाराम नवलाराम जाट एवं
दंतवाड़ा, चना-करदा, दिनांक। रानीवाड़ा, जिला-जालोर, राजस्थान निवासी कृष्णकुमार पुत्र सावलाराम जयरूपाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.