{"_id":"5fc5fe97bab6c077ad0b705a","slug":"third-phase-voting-continues-for-panchayat-samiti-member-election-579120-voters-will-use-their-right","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान: पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्थान: पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: Sneha Baluni
Updated Tue, 01 Dec 2020 01:58 PM IST
विज्ञापन
मतदान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : iStock
विज्ञापन
राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को हो रहा है जहां सुबह दस बजे तक लगभग 11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले।
Trending Videos
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे चरण में सुबह 7:30 बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह 10 बजे तक 11.60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। मतदान सायं 5 बजे तक होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 7,964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9120 मतदाता हैं। इसके तहत अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले की 52 पंचायत समितियों के 1,016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा।
गौरतलब है कि तीसरे चरण में लगभग 20 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 40 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव संपन्न करवाएंगे। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए चौथे व अंतिम चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा जबकि सभी चरणों की मतगणना आठ दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।