सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Udaipur News ›   Salumbar Bypolls: Voting process will start from 7 am tomorrow, teams left for polling stations

Salumbar Bypolls : कल सवेरे सात बजे से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया, मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए दल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Tue, 12 Nov 2024 06:30 PM IST
विज्ञापन
सार

कल होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सलूंबर विधानसभा सीट के लिए मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं। कल सवेरे सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यहां से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 

Salumbar Bypolls: Voting process will start from 7 am tomorrow, teams left for polling stations
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधानसभा उपचुनाव के तहत सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होगा। सलूंबर में कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से प्रमुख मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और बाप पार्टी के बीच में है। इधर मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण मंगलवार को चुनाव प्रेक्षक जे. विजयारानी, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल की उपस्थिति में सूरजपोल स्थित राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण उपरांत मतदान दलों ने आवंटित बूथों के लिए प्रस्थान किया। 

loader
Trending Videos


दलों ने बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। मतदान 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। इससे पूर्व प्रत्याशियों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल ने कहा कि भारत की निर्वाचन प्रक्रिया दुनिया के लिए अध्ययन का विषय रही है। मतदानकर्मी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कार्य करें तथा निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराते हुए लोकतंत्र को मजबूत प्रदान करें। 

उन्होंने कार्मिकों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने तथा चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने वाली गतिविधियों से दूर रहते हुए आमजन में निष्पक्ष निर्वाचन का भरोसा कायम रखने की भी हिदायत दी। 
इससे पूर्व आरक्षित सहित कुल 363 मतदान दलों का प्रशिक्षण फतह स्कूल मैदान में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, सह प्रभारी डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा आदि ने मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आर्ब्जवर को दायित्व और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। 

कार्मिकों को प्रशिक्षण उपरांत रवानगी से पूर्व प्राप्त की जाने वाले सामग्री से लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्रारंभिक तौर पर की जाने वाले तैयारियों, मॉक पॉल, मुख्य मतदान प्रक्रिया, मतदान समाप्ति पश्चात ईवीएम-वीवीपेट संधारण, मतदान केंद्र से मुख्यालय वापसी तथा सामग्री जमा कराने तक की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रपत्रों के संधारण की भी जानकारी दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह, सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर, डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात दलों ने वहां बने काउंटर से ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट सहित मतदान से जुड़ी सभी सहायक सामग्री प्राप्त की और आवंटित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। 

चुनाव, एक नजर में

7 बजे सुबह प्रारंभ होगा मतदान

6 बजे शाम तक चलेगी मतदान प्रक्रिया

5.30 बजे सुबह होगा मॉक पोल

6 कुल प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में, भाजपा, बाप और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला

297977 मतदाता हैं सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में 

151547 पुरुष मतदाता

146430 महिला मतदाता हैं

296 मुख्य व 6 सहायक बूथों पर होगा मतदान

1500 लगभग कार्मिक नियोजित हैं निर्वाचन प्रक्रिया में 

8 सखी बूथ बनाए गए हैं विधानसभा क्षेत्र में 

1 दिव्यांग बूथ रहेगा विधानसभा क्षेत्र में 

8 युवा बूथों पर 40 वर्ष से कम आयु के मतदान कर्मी रहेंगे तैनात

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed