सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Student Injured in Ragging Incident at Pacific Medical College

Udaipur News: पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में छात्र से रैगिंग, मारपीट की गई, सांसद रावत ने एसपी को लिखा पत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Sat, 03 May 2025 03:16 PM IST
विज्ञापन
सार

पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत सांसद डॉ. मन्नालाल रावत से की, जिन्होंने उदयपुर एसपी को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Student Injured in Ragging Incident at Pacific Medical College
मारपीट में छात्र को आईं चोटें।
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज, भीलों का बेदला में रैगिंग की एक गंभीर घटना सामने आई है। एमबीबीएस के छात्र अतुल कुमार सिंह को सीनियर छात्रों ने रैगिंग के नाम पर बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत सांसद डॉ. मन्नालाल रावत से की, जिन्होंने घटना को गंभीर मानते हुए उदयपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखकर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos


पीड़ित ने सांसद मन्नालाल रावत को रैगिंग के दौरान हुई मारपीट से संबंधित वीडियो और फोटो साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं। इन तस्वीरों में छात्र के शरीर पर कई जगह गहरी चोटें देखी जा सकती हैं। सांसद डॉ. रावत ने इसे शिक्षा संस्थानों की गरिमा के खिलाफ बताते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: कंवरलाल मीणा की विधायकी खतरे में,विस अध्यक्ष करेंगे फैसला,तो छह महीने में हो सकते हैं उपचुनाव

डॉ. रावत ने पुलिस को निर्देशित किया है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और छात्र ऐसी हिंसा का शिकार न हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों को रैगिंग के विरुद्ध कड़े कदम उठाने चाहिए और इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए।

ये भी पढ़ें: जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा बोले-लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी,तो वे सुरक्षित रहेंगी

UGC के नियम क्या कहते हैं?
UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) द्वारा रैगिंग पर सख्त रोक है। यदि किसी छात्र को रंग, जाति, भाषा, क्षेत्रीयता या पहनावे के आधार पर मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाए तो यह रैगिंग मानी जाती है। संस्थानों को एंटी-रैगिंग कमेटी बनाकर हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करनी होती है। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि रैगिंग पर केवल नियम बनाना काफी नहीं है, उन्हें सख्ती से लागू करना भी उतना ही ज़रूरी है।

पेसिफिक मेडकल कॉलेज मे छात्र के साथ रैगिंग, सांसद नें एसपी को लिखा पत्र

 

पेसिफिक मेडकल कॉलेज मे छात्र के साथ रैगिंग, सांसद नें एसपी को लिखा पत्र

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed