सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Durand Cup: Clayton Silva scores four goals as Diamond Harbour FC thrash BSF FC 8-1

डूरंड कप: क्लेटन सिल्वा के चार गोल, डायमंड हार्बर एफसी ने बीएसएफ एफसी को 8-1 से रौंदा

एन. अर्जुन, कोलकाता Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 01 Aug 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
सार

किशोर भारती क्रीड़ांगन (केबीके) में खेले गए इस मुकाबले में स्ट्राइकर क्लेटन सिल्वा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल (2’, 35’, 71’, 90+3’) दागे। उनके साथ ही फॉरवर्ड लुका माजसेन  ने दो गोल (7’, 39’) किए, जबकि पॉल (53’) और जॉबी जस्टिन (67’) ने भी स्कोरशीट में नाम जोड़ा। बीएसएफ एफसी की ओर से एकमात्र गोल किशोरी ने 90वें मिनट में किया।

Durand Cup: Clayton Silva scores four goals as Diamond Harbour FC thrash BSF FC 8-1
डूरंड कप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

134वें डूरंड कप में डायमंड हार्बर एफसी ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए बीएसएफ एफसी को ग्रुप बी के मुकाबले में 8-1 से करारी शिकस्त दी। किशोर भारती क्रीड़ांगन (केबीके) में खेले गए इस मुकाबले में स्ट्राइकर क्लेटन सिल्वा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल (2’, 35’, 71’, 90+3’) दागे। उनके साथ ही फॉरवर्ड लुका माजसेन  ने दो गोल (7’, 39’) किए, जबकि पॉल (53’) और जॉबी जस्टिन (67’) ने भी स्कोरशीट में नाम जोड़ा। बीएसएफ एफसी की ओर से एकमात्र गोल किशोरी ने 90वें मिनट में किया।
loader
Trending Videos

मैच की शुरुआत से दबदबा
आई-लीग 2 की चैंपियन डायमंड हार्बर एफसी ने महज़ दूसरे मिनट में ही क्लेटन सिल्वा के गोल से खाता खोल दिया। जॉबी जस्टिन के क्रॉस पर उन्होंने सटीक फिनिश करते हुए टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके बाद सातवें मिनट में लुका माजसेन ने बॉक्स में क्लेटन की हलचल का फायदा उठाकर दूसरा गोल दागा। बीएसएफ एफसी की मिडफील्ड और डिफेंस शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी। 35वें मिनट में सिल्वा ने गिरीक के क्रॉस पर वॉली मारकर अपना दूसरा गोल किया। वहीं, चार मिनट बाद माजसेन ने ब्राज़ीली खिलाड़ी के एक ऊंचे पास पर गोल कर स्कोर को 4-0 कर दिया। बीएसएफ को पहला मौका 43वें मिनट में मिला, जब किशोरी का शॉट गोलकीपर सुसंता मलिक ने रोक लिया। हाफटाइम तक डायमंड हार्बर पूरी तरह हावी दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरा हाफ भी रहा एकतरफा
दूसरे हाफ में भी डायमंड हार्बर ने वही तेवर बरकरार रखा। 53वें मिनट में पॉल ने लो ड्राइव शॉट से पांचवां गोल किया। 67वें मिनट में सैमुएल के कॉर्नर पर जॉबी जस्टिन ने हेडर से छठा गोल दागा। इसके बाद 71वें मिनट में सिल्वा ने अपना हैट्रिक पूरा किया, जब बीएसएफ की क्लियरेंस में चूक हुई। बीएसएफ को 90वें मिनट में किशोरी के ज़रिए सांत्वना मिली, जिन्हें हरमिंदर सिंह ने शानदार पास दिया। लेकिन इंजरी टाइम में सिल्वा ने बॉक्स के बाहर से ज़ोरदार शॉट लगाकर न सिर्फ अपना चौथा गोल किया, बल्कि स्कोर को 8-1 पर पहुंचा दिया।

अंक तालिका में शीर्ष पर
इस बड़ी जीत के साथ डायमंड हार्बर एफसी ग्रुप बी में 6 अंकों और +7 गोल अंतर के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है। उनका अगला और अहम मुकाबला 9 अगस्त को मोहन बागान के खिलाफ होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed