सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Durand Cup: Jamshedpur FC beat Tribhuvan FC 3-2 in a thrilling match

Durand Cup: जमशेदपुर में डूरंड कप का आगाज, रोमांचक मैच में जमशेदपुर एफसी ने त्रिभुवन एफसी को 3-2 से हराया

एन. अर्जुन, जमशेदपुर Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 24 Jul 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
सार

डूरंड कप 2025 के ग्रुप-सी के पहले मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी को 3-2 से हराकर विजयी आगाज किया।

Durand Cup: Jamshedpur FC beat Tribhuvan FC 3-2 in a thrilling match
डूरंड कप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के जमशेदपुर चरण की शानदार शुरुआत गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में हुई। हल्की बारिश के बीच मैच शुरू हुआ और लोगों ने खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साहवर्धन किया। डूरंड कप 2025 के ग्रुप-सी के पहले मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी को 3-2 से हराकर विजयी आगाज़ किया। मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, जहां नेपाल की टीम ने दो बार बराबरी की, लेकिन निकिल बड़ला के 71वें मिनट में किए गए निर्णायक गोल ने अंततः रेड माइनेर्स को तीन अहम अंक दिलाए।
loader
Trending Videos

Durand Cup: Jamshedpur FC beat Tribhuvan FC 3-2 in a thrilling match
डूरंड कप - फोटो : अमर उजाला
पहले हाफ में तीन गोल, मैच की तेज़ शुरुआत
जमशेदपुर के हेड कोच खालिद जमील ने पूरी तरह भारतीय टीम मैदान में उतारी जिसमें मनवीर सिंह, जयेश राणे, निशु कुमार, सार्थक गोलुई और विंसी बैरेटो जैसे नए खिलाड़ी शामिल थे। वहीं, त्रिभुवन आर्मी एफसी के कोच मेघराज केसी ने 4-4-2 फॉर्मेशन में कप्तान जॉर्ज प्रिंस कार्की और नवयुग श्रेष्ठ के साथ एक मज़बूत आक्रमण पंक्ति बनाई। मुकाबले की शुरुआत में ही सार्थक गोलुई ने विपक्षी गोलकीपर समित श्रेष्ठा की गलती का फायदा उठाते हुए महज चौथे मिनट में ही गोल कर दिया। यह गोल प्रफुल कुमार वायवी की लंबी थ्रो-इन से मिला, जिसे समित सही ढंग से नहीं रोक पाए। इसके बाद 26वें मिनट में त्रिभुवन आर्मी के कप्तान जॉर्ज प्रिंस कार्की ने गिलेस्पी कार्की के पास पर शानदार लो शॉट लगाकर स्कोर 1-1 कर दिया। हालांकि, जमशेदपुर ने जल्दी ही वापसी की और 31वें मिनट में एक बेहतरीन टीम मूव के बाद मनवीर सिंह ने गोल करके टीम को फिर से बढ़त दिला दी। विंसी बैरेटो के थ्रू बॉल पर मनवीर ने गोलकीपर को छकाकर बॉल को नेट में डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

Durand Cup: Jamshedpur FC beat Tribhuvan FC 3-2 in a thrilling match
डूरंड कप - फोटो : अमर उजाला
दूसरे हाफ में फिर से रोमांच, लेकिन बड़ला बने हीरो
दूसरे हाफ में खेल की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन 64वें मिनट में त्रिभुवन आर्मी के डिफेंडर अनंता तामांग ने 35 गज से जोरदार शॉट मारकर मैच को फिर से बराबरी पर ला खड़ा किया। यह गोल मैच का सबसे आकर्षक क्षण रहा। लेकिन यह बराबरी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। 71वें मिनट में जमशेदपुर के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी निकिल बड़ला ने सनन मोहम्मद की क्रॉस पर गोल कर टीम को तीसरी बार बढ़त दिलाई। गेंद डिफेंस क्लियर नहीं कर सका और बड़ला ने साइड फुट से बॉल नेट में डाल दी।

Durand Cup: Jamshedpur FC beat Tribhuvan FC 3-2 in a thrilling match
डूरंड कप - फोटो : अमर उजाला
रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज
उद्घाटन समारोह में शहरी विकास एवं आवास और खेल एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, भारतीय सेना के पूर्वी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी और डुरंड कप आयोजन समिति के संरक्षक और एवं मेजर जनरल ध्रुव प्रकाश शाह, निदेशक जनरल, सैन्य प्रशिक्षण, नेपाली सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। शानदार उद्घाटन समारोह की शुरुआत इच्छागढ़ के गुलाब सिंह मुंडा और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत पैका नृत्य से हुई। इसके बाद 6वीं बटालियन, 8वीं गोरखा रेजिमेंट द्वारा खुखरी नृत्य, स्थानीय लोक कला झुमैर नृत्य तथा 21वीं बटालियन, मद्रास रेजिमेंट द्वारा प्रस्तुत कलरीपयट्टु प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भारत-नेपाल मैत्री का प्रतीक बना यह मंच
मैच शुरू होने से ठीक पहले, लेफ्टिनेंट जनरल आर. सी. तिवारी और मेजर जनरल ध्रुव प्रकाश शाह ने आपसी सौहार्द्र और भारत-नेपाल सेना की गहरी मित्रता को दर्शाते हुए स्मृति चिह्नों का आदान-प्रदान किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने त्रिभुवन आर्मी एफसी (नेपाली सेना) के खिलाड़ियों और स्टाफ से मुलाकात की, उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

जमशेदपुर की मेज़बानी में सात मैच
ग्रुप-सी में इंडियन आर्मी एफटी और पहली बार डुरंड कप में भाग ले रही लद्दाख एफसी भी शामिल हैं। जमशेदपुर इस बार सात मुकाबलों की मेज़बानी करेगा, जिनमें एक क्वार्टर फाइनल मैच भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed