{"_id":"697d8380ee46ca5c2f0a8359","slug":"hockey-coach-craig-fulton-offered-to-resign-defending-manpreet-singh-but-hockey-india-had-last-word-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भारतीय हॉकी टीम में क्यों हुआ विवाद: मनप्रीत के समर्थन में इस्तीफा दे रहे थे कोच फुल्टन, किस तरह संभला मामला?","category":{"title":"Hockey","title_hn":"हॉकी","slug":"hockey"}}
भारतीय हॉकी टीम में क्यों हुआ विवाद: मनप्रीत के समर्थन में इस्तीफा दे रहे थे कोच फुल्टन, किस तरह संभला मामला?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 31 Jan 2026 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
मनप्रीत सिंह सहित दो अन्य हॉकी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शिविर के लिए पुरुष टीम से बाहर किए जाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पता चला है कि कोच क्रेग फुल्टन खुलकर मनप्रीत के समर्थन में आए और उन्होंने इस्तीफा देने तक की पेशकश कर दी थी।
मनप्रीत सिंह
- फोटो : Hockey India
विज्ञापन
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाने वाले कप्तान और पेरिस ओलंपिक में कांस्य विजेता टीम का हिस्सा रहे दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह के अलावा, दिलप्रीत सिंह और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को गंभीर अनुशासनहीनता के आरोप में टीम से बाहर किया गया था। इसे लेकर भारतीय हॉकी में जमकर विवाद हुआ क्योंकि मुख्य कोच क्रेग फुल्टन खुलकर मनप्रीत के समर्थन में आगे आए।
Trending Videos
फुल्टन ने जताया विरोध
फुल्टन ने मनप्रीत को राष्ट्रीय शिविर के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए जाने का विरोध किया। वह इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने इस्तीफा देने तक की पेशकश कर दी थी। हालांकि, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की व अन्य प्रबंधन कोच अपनी बात समझाने में सफल रहा। विश्वसनीय सूत्र से पता चला है कि फुल्टन ने राउरकेला में एक से सात फरवरी तक 33 कोर संभावित खिलाड़ियों के शिविर से मनप्रीत को हटाने के दबाव को बाहरी हस्तक्षेप बताया था।
फुल्टन ने मनप्रीत को राष्ट्रीय शिविर के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए जाने का विरोध किया। वह इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने इस्तीफा देने तक की पेशकश कर दी थी। हालांकि, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की व अन्य प्रबंधन कोच अपनी बात समझाने में सफल रहा। विश्वसनीय सूत्र से पता चला है कि फुल्टन ने राउरकेला में एक से सात फरवरी तक 33 कोर संभावित खिलाड़ियों के शिविर से मनप्रीत को हटाने के दबाव को बाहरी हस्तक्षेप बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किस कारण मनप्रीत हुए बाहर?
- यह बात सामने आई कि मनप्रीत पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन से जुड़े मामले में शामिल थे।
- सूत्रों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मनप्रीत, दिलप्रीत और कृष्ण बहादुर ने एक खिलाड़ी को प्रतिबंधित नशीला च्युंगम दिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
- सीनियर खिलाड़ियों के इस आचरण को हॉकी इंडिया ने गंभीरता से लिया। इसके बाद दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता को 15 साल में पहली बार कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किया गया।
- संभावित खिलाड़ियों को तय करने के लिए हुई बैठक में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की, महासचिव भोला नाथ सिंह और मुख्य चयनकर्ता आरपी सिंह ने मिलकर कहा कि मनप्रीत को बाहर किया जाना चाहिए जिसके बाद फुल्टन परेशान हो गए।
किस तरह माने फुल्टन
सूत्र ने कहा, 'फुल्टन ने मनप्रीत के युवा खिलाड़ियों के लिए मेंटोर होने की बात कही। लेकिन इस पर दिलीप ने कहा कि खिलाड़ी दूसरे सीनियर खिलाड़ियों से सीखेंगे। हॉकी इंडिया ने मनप्रीत से जिस तरह का व्यवहार किया, उससे कुछ खिलाड़ी खुश नहीं थे।' फुल्टन ने गुस्से में हाल में समाप्त हुई हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के चेन्नई चरण के एक दिन बाद इस्तीफा देने की पेशकश की। हालांकि टिर्की के बहुत समझाने के बाद वह अनुभवी खिलाड़ी को आराम देने के आधिकारिक बयान मानने को तैयार हो गए। फुल्टन ने एचआईएल के दौरान मनप्रीत की फिटनेस और फॉर्म की बार-बार तारीफ की है। मुख्य कोच चाहते हैं कि मनप्रीत कम से कम इस साल के एशियाई खेलों और विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहें। विश्व कप अगस्त में और सितंबर में एशियाई खेल होंगे।
सूत्र ने कहा, 'फुल्टन ने मनप्रीत के युवा खिलाड़ियों के लिए मेंटोर होने की बात कही। लेकिन इस पर दिलीप ने कहा कि खिलाड़ी दूसरे सीनियर खिलाड़ियों से सीखेंगे। हॉकी इंडिया ने मनप्रीत से जिस तरह का व्यवहार किया, उससे कुछ खिलाड़ी खुश नहीं थे।' फुल्टन ने गुस्से में हाल में समाप्त हुई हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के चेन्नई चरण के एक दिन बाद इस्तीफा देने की पेशकश की। हालांकि टिर्की के बहुत समझाने के बाद वह अनुभवी खिलाड़ी को आराम देने के आधिकारिक बयान मानने को तैयार हो गए। फुल्टन ने एचआईएल के दौरान मनप्रीत की फिटनेस और फॉर्म की बार-बार तारीफ की है। मुख्य कोच चाहते हैं कि मनप्रीत कम से कम इस साल के एशियाई खेलों और विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहें। विश्व कप अगस्त में और सितंबर में एशियाई खेल होंगे।
