{"_id":"67f6af703c3d30f09b085cda","slug":"pv-sindhu-wins-in-first-round-of-badminton-asia-championship-lakshya-pranay-journey-ends-with-defeat-2025-04-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Badminton: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दौर में पीवी सिंधू की जीत, लक्ष्य-प्रणय का हार के साथ सफर समाप्त","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Badminton: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दौर में पीवी सिंधू की जीत, लक्ष्य-प्रणय का हार के साथ सफर समाप्त
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 09 Apr 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
सार
दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 36वें नंबर की खिलाड़ी वारडोयो को 44 मिनट में 21-15 21-19 से हराया। गुरुवार को सिंधू का प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी और तीसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची से सामना होगा।

खेल जगत की रोचक खबर
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के पहले दौर में इंडोनेशिया की ईस्टर नुरुमी वारडोयो को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। वहीं, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

Trending Videos
जापान की खिलाड़ी से होगा सिंधू का सामना
दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 36वें नंबर की खिलाड़ी वारडोयो को 44 मिनट में 21-15 21-19 से हराया। गुरुवार को सिंधू का प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी और तीसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची से सामना होगा।
दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 36वें नंबर की खिलाड़ी वारडोयो को 44 मिनट में 21-15 21-19 से हराया। गुरुवार को सिंधू का प्री क्वार्टर फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी और तीसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची से सामना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य और प्रणय का सफर समाप्त
विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को पहले दौर में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उप विजेता चीनी ताइपे के ली चिया हाओ के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। एचएस प्रणय को भी पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के झू गुआंग ल्यु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक घंटा और आठ मिनट तक चले मुकाबले में प्रणय को चीनी खिलाड़ी ने 16-21 21-12 11-21 से मात दी। वहीं, किरण जॉर्ज ने कजाखस्तान के दमित्री पनारिन को 35 मिनट में 21-16, 21-8 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में आकर्षी कश्यप और अनुपमा उपाध्याय भी अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को पहले दौर में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उप विजेता चीनी ताइपे के ली चिया हाओ के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। एचएस प्रणय को भी पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के झू गुआंग ल्यु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक घंटा और आठ मिनट तक चले मुकाबले में प्रणय को चीनी खिलाड़ी ने 16-21 21-12 11-21 से मात दी। वहीं, किरण जॉर्ज ने कजाखस्तान के दमित्री पनारिन को 35 मिनट में 21-16, 21-8 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में आकर्षी कश्यप और अनुपमा उपाध्याय भी अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
महिला युगल में प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा को चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग और चिएन हुई यू के खिलाफ सीधे गेम में 35 मिनट में 11-21 13-21 से हार मिली। पुरुष युगल में हरिहरन अमसाकरुनन और रूबन कुमार रेथिनासभापति ने मधुका दुलानजाना और लाहिरू वीरासिंघू की श्रीलंका की जोड़ी को सिर्फ 19 मिनट में 21-3 21-12 से हराया। पृथ्वी कृष्णमूर्ति राय और साई प्रतीक के की भारतीय जोड़ी को चियु सियांग चीह और वेंग चीन लिन की जोड़ी के खिलाफ 19-21 12-21 से हार झेलनी पड़ीं।