{"_id":"67e171426a4d4bae2b03c5d9","slug":"reigning-champion-minakshi-defeats-nitu-ghanghas-in-elite-women-s-national-boxing-championship-results-2025-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"National Boxing Championship: मीनाक्षी ने विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीतू को हराया, सोनिया भी जीतीं","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
National Boxing Championship: मीनाक्षी ने विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीतू को हराया, सोनिया भी जीतीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 24 Mar 2025 08:21 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के सहयोग से बीएफआई द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जारी है। सप्ताह भर चलने वाले इस टूर्नामेंट में 24 राज्य इकाइयों के 180 मुक्केबाज 10 भार श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

नीतू
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय चैंपियन मीनाक्षी ने आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रमंडल और विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता नीतू घनघस को हराया। अखिल भारतीय पुलिस (एआईपी) का प्रतिनिधित्व करते हुए एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मीनाक्षी ने नीतू को कड़े मुकाबले में 4-1 के खंडित फैसले से हराया।

Trending Videos
पूजा रानी सेमीफाइनल में पहुंचीं
इस बीच, 2014 इंचियोन एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा रानी ने कोमल पर जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हरियाणा की अनुभवी मुक्केबाज और पंजाब की उनकी प्रतिद्वंद्वी दोनों ने 7वीं महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मिडिलवेट (70-75 किग्रा) श्रेणी में पोडियम फिनिश हासिल किया था। पूजा रानी ने सर्वसम्मति से जीत हासिल की। इसके अलावा, युवा विश्व और राष्ट्रीय चैंपियन सनमाचा चानू ने कर्नाटक की एए सांची बोलम्मा पर पहले दौर की आरएससी जीत के साथ लाइट मिडिलवेट (66-70 किग्रा) वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस बीच, 2014 इंचियोन एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता पूजा रानी ने कोमल पर जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हरियाणा की अनुभवी मुक्केबाज और पंजाब की उनकी प्रतिद्वंद्वी दोनों ने 7वीं महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मिडिलवेट (70-75 किग्रा) श्रेणी में पोडियम फिनिश हासिल किया था। पूजा रानी ने सर्वसम्मति से जीत हासिल की। इसके अलावा, युवा विश्व और राष्ट्रीय चैंपियन सनमाचा चानू ने कर्नाटक की एए सांची बोलम्मा पर पहले दौर की आरएससी जीत के साथ लाइट मिडिलवेट (66-70 किग्रा) वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ललिता ने अंतिम-4 में जगह पक्की की
मौजूदा चैंपियन ललिता ने भी पंजाब की कोमलप्रीत कौर को कड़ी टक्कर देते हुए 4-1 के खंडित फैसले से जीत हासिल कर अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की की। विश्व और एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर ने चंडीगढ़ की मोनिका की कड़ी चुनौती का सामना करते हुए 4-3 के खंडित फैसले से जीत हासिल की और फाइनल के एक कदम करीब पहुंच गईं।
मौजूदा चैंपियन ललिता ने भी पंजाब की कोमलप्रीत कौर को कड़ी टक्कर देते हुए 4-1 के खंडित फैसले से जीत हासिल कर अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की की। विश्व और एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर ने चंडीगढ़ की मोनिका की कड़ी चुनौती का सामना करते हुए 4-3 के खंडित फैसले से जीत हासिल की और फाइनल के एक कदम करीब पहुंच गईं।
उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के सहयोग से बीएफआई द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जारी है। सप्ताह भर चलने वाले इस टूर्नामेंट में 24 राज्य इकाइयों के 180 मुक्केबाज 10 भार श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जो विश्व मुक्केबाजी तकनीकी और प्रतियोगिता नियमों का पालन करता है। इसमें एक मिनट के ब्रेक के साथ 3-3 मिनट के राउंड शामिल हैं।