{"_id":"614a4aaed3324d4b1e124f38","slug":"department-of-telecom-has-now-eased-the-process-of-buying-and-porting-sim-sitting-at-home-changes-in-kyc-rules","type":"story","status":"publish","title_hn":"दूरसंचार: सरकार ने अब घर बैठे सिम खरीदने और पोर्ट कराने की प्रक्रिया की आसान, केवाईसी नियमों में किया बदलाव","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नोलॉजी","slug":"technology"}}
दूरसंचार: सरकार ने अब घर बैठे सिम खरीदने और पोर्ट कराने की प्रक्रिया की आसान, केवाईसी नियमों में किया बदलाव
टेक डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 22 Sep 2021 02:42 AM IST
सार
दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को जारी आदेशों में कहा, इसके तहत इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यमों से केवाईसी संबंधी प्रक्रियाएं पूरी कर सकेंगे। यानी आपको केवाईसी के लिए कोई कागज या फॉर्म जमा करने की जरूरत नहीं होगी।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
सरकार ने नया सिम खरीदने, पोर्ट कराने, मोबाइल नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्री-पेड कराने की प्रक्रिया आसान बनाते हुए सेल्फ-केवाईसी (नो योर कस्टमर) को मंजूरी दे दी है।
केवाईसी के लिए अब दस्तावेज या कोई फॉर्म जमा करने की जरूरत नहीं
इसके तहत इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यमों से केवाईसी संबंधी प्रक्त्रिस्याएं पूरी कर सकेंगे। यानी आपको केवाईसी के लिए कोई कागज या फॉर्म जमा करने की जरूरत नहीं होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को जारी आदेशों में कहा कि सेल्फ-केवाईसी एप या पोर्टल आधारित होगी। उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी के लिए सिर्फ एक रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। सरकार के इस कदम के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड कराने के लिए एक नए केवाईसी की आवश्यकता नहीं होगी।
वर्तमान में इन सुविधाओं के लिए हर बार केवाईसी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए उपभोक्ताओं को दूरसंचार कंपनियों के स्टोर पर (प्वाइंट ऑफ सेल) पर आईडी और एड्रेस प्रूफ संबंधी वास्तविक दस्तावेज लेकर जाना पड़ता है। आदेश के मुताबिक, नया सिम लेने के लिए आधार आधारित ई-केवाईसी को फिर से लाया गया है। इसके अलावा, उपभोक्ता ओटीपी के जरिये भी अपने मोबाइल नंबर को प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड करा सकेंगे।
ऐसे कर सकते हैं सेल्फ-केवाईसी
- नया सिम लेने के लिए उपभोक्ता को कंपनी का मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
- पंजीकरण कराने के लिए एक वैकल्पिक नंबर देना होगा।
- वैकल्पिक नंबर नहीं होने पर किसी रिश्तेदार का नंबर भी मान्य है।
- उस नंबर पर ओटीपी आने के बाद यूजर को रजिस्टर किया जाएगा।
- इसके बाद वह ओटीपी के जरिये लॉग-इन कर सेल्फ केवाईसी कर सकेगा।