Elon Musk का नया दांव: अब आप बना सकेंगे अपना खुद का AI साथी, हर एक होगा पूरी तरह यूनिक
Musk ने एक नया पुरुष AI Companion ‘Valentine’ पेश किया है, जिसे वे Twilight के Edward Cullen और Fifty Shades of Grey के Christian Grey का मिश्रण बताते हैं। Valentine को Musk ने “गंभीर, रहस्यमयी और डार्क-हेयर्ड” बताया है, खास उन यूजर्स के लिए जो Ani की प्यारी और चुलबुली पर्सनालिटी से कुछ ज्यादा गंभीर अनुभव चाहते हैं।

विस्तार
AI की दुनिया में चीजें जितनी अजीब होती जा रही थीं, Elon Musk की कंपनी xAI ने इसे और भी अजीब और बोल्ड मोड़ दे दिया है। Grok चैटबॉट के नए Companion फीचर के तहत अब यूजर अपने खुद के AI साथी बना सकेंगे और Musk का दावा है कि “हर एक साथी पूरी तरह अलग और यूनिक होगा।” कुछ दिन पहले ही xAI ने लॉन्च किया था Ani, एक gothic स्टाइल की anime गर्लफ्रेंड, जो यूजर से फ्लर्ट करती है, तारीफें करती है और बातचीत बढ़ने पर डांस करते हुए अवतार में भी दिखाई देती है।

अब Musk ने एक नया पुरुष AI Companion ‘Valentine’ पेश किया है, जिसे वे Twilight के Edward Cullen और Fifty Shades of Grey के Christian Grey का मिश्रण बताते हैं। Valentine को Musk ने “गंभीर, रहस्यमयी और डार्क-हेयर्ड” बताया है, खास उन यूजर्स के लिए जो Ani की प्यारी और चुलबुली पर्सनालिटी से कुछ ज्यादा गंभीर अनुभव चाहते हैं।
कौन-कौन हैं Grok के AI Companions?
- Ani- एक goth-style anime गर्ल, जो flirt करती है और समय के साथ ज्यादा personal हो जाती है।
- Rudi- एक एनिमेटेड रेड पांडा, जो कभी प्यारा और cheerful होता है, तो कभी बदलकर बन जाता है “Bad Rudi”, गालियां देने वाला, तंज कसने वाला companion।
- Valentine- गंभीर, रहस्यमयी, और कुछ हद तक रोमांटिक अंदाज वाला AI बॉयफ्रेंड।
His name will be Valentine, after the protagonist in Stranger in a Strange Land, the Heinlein book where our AI name “Grok” was created.
— Elon Musk (@elonmusk) July 17, 2025
To Grok something means to understand deeply and empathetically. https://t.co/w5ZvBzDcKa
ये फीचर कैसे ऑन करें?
यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए नहीं है। केवल SuperGrok सब्सक्राइबर्स ही इसे एक्सेस कर सकते हैं। इसकी $30 प्रति माह (लगभग ₹2,600) है। यदि आप एक साल के लिए प्लान लेते हैं तो आपको $300 (लगभग ₹26,000) रुपये खर्च करने होंगे। फिलहाल सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉयड और वेब वर्जन अभी विकास में हैं।
ऐसे करें एक्टिवेट
- Grok एप डाउनलोड करें
- Settings में जाएं
- “Enable Companions” विकल्प ऑन करें
- पसंदीदा AI कैरेक्टर चुनें
- अब बात कर सकते हैं टेक्स्ट या वॉयस के जरिए
- ये अवतार चेहरे के भाव, आवाज का टोन और इमोशनल प्रतिक्रिया के साथ बातचीत करते हैं
- आप बातचीत को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और शेयर भी।