सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   80 percent mobile data consumed indoor TRAI Data

TRAI: भारत में 70-80% मोबाइल डेटा की खपत घरों के अंदर, ट्राई चेयरपर्सन ने जताई चिंता

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 27 Aug 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत में 70-80% मोबाइल डेटा का इस्तेमाल घरों के अंदर होता है, लेकिन कई बिल्डिंग्स और परिसरों में नेटवर्क कवरेज की कमी अब भी बड़ी चुनौती है। TRAI ने डिजिटल कनेक्टिविटी को इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग का अहम हिस्सा बनाने पर जोर दिया है।

80 percent mobile data consumed indoor TRAI Data
देश में आउटडोर डेटा यूसेज है कम - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में मोबाइल डेटा का बड़ा हिस्सा घरों और इमारतों के अंदर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यहां नेटवर्क कवरेज की समस्या अब भी बनी हुई है। सोमवार को आयोजित एक ऑनलाइन सेशन में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चेयरपर्सन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि देश में 70 से 80 फीसदी मोबाइल डेटा की खपत इनडोर होती है, लेकिन कई परिसरों में अब भी पर्याप्त कवरेज उपलब्ध नहीं है।
loader
Trending Videos


आउटडोर कनेक्टिविटी सुधारने पर जोर
उन्होंने कहा कि 5G जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के दौर में डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर (DCI) की बेहतर प्लानिंग बेहद जरूरी है। इसमें फाइबर एंट्री, डक्टिंग, केबल ट्रे, रूफटॉप एक्सेस, वाई-फाई रेडीनेस और नेटवर्क की मजबूती जैसे पहलुओं को उसी तरह शामिल करना होगा, जैसे बिजली और पानी की सप्लाई को किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रॉपर्टी को कनेक्टिविटी के अनुसार मिलेगी स्टार रेटिंग
लाहोटी ने जानकारी दी कि TRAI ने इस साल डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग रेगुलेशन 2024 को अधिसूचित किया है। इसके तहत प्रॉपर्टीज को उनकी डिजिटल कनेक्टिविटी के आधार पर स्टार रेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इस दिशा में 13 अगस्त 2025 को "डिजिटल कनेक्टिविटी असेसमेंट मैनुअल" भी जारी किया गया है। अभी तक 8 डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसियों (DCRAs) को रजिस्टर किया जा चुका है, जबकि अन्य आवेदन समीक्षा में हैं।

इस इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन TRAI और फॉरम ऑफ इंडियन रेगुलेटर्स (FoIR) ने मिलकर किया। इसमें FoIR के सदस्य, IBBI, CERC, PNGRB, CCI, SERCs और AERA जैसी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कुल मिलाकर 80 से अधिक अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।

इस मौके पर FoIR के मानद चेयरपर्सन और IBBI के चेयरमैन रवि मित्तल ने कहा कि आज डिजिटल कनेक्टिविटी वित्त, शिक्षा, परिवहन, आवास और स्वास्थ्य जैसे सभी क्षेत्रों की बुनियादी जरूरत बन चुकी है। उन्होंने TRAI की रेटिंग सिस्टम पहल की सराहना की और विभिन्न क्षेत्रों के रेगुलेटर्स के बीच सहयोग की जरूरत पर जोर दिया। TRAI का यह कदम डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटीज मिशन जैसे राष्ट्रीय अभियानों को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed