सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   a typing mistake create google as largest search engine know full form

Google: कैसे एक टाइपिंग मिस्टेक ने Google को बना दिया सबसे बड़ा सर्च इंजन, जानिए क्या है फुल फॉर्म?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 02 Oct 2025 06:01 AM IST
सार

What Is Full Form of Google: आज गूगल सिर्फ सर्च इंजन नहीं बल्कि Gmail, YouTube, Android और AI जैसी सेवाओं का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसका नाम कैसे पड़ा और इसका असली मतलब क्या है? आइए जानते हैं गूगल की असली कहानी।

विज्ञापन
a typing mistake create google as largest search engine know full form
Google - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के आधुनिक जमाने में ऐसा शायद ही कोई होगा जिसने Google का नाम न सुना हो। गूगल ने न सिर्फ जानकारी खोजने का तरीका बदला है, बल्कि हमारे जीने के अंदाज को भी प्रभावित किया है। अब लोग छोटी-छोटी जानकारी के लिए भी फौरन गूगल का इस्तेमाल करते हैं।


आज गूगल केवल एक सर्च इंजन (Search Engine) तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह Gmail, YouTube, Google Maps, Android, AI जैसी अनगिनत सेवाओं का एक बहुत बड़ा नेटवर्क बन चुका है। क्या आपने कभी सोचा है कि इस मशहूर कंपनी का नाम 'Google' कैसे पड़ा? दरअसल, इसकी कहानी काफी मजेदार है और इसकी शुरुआत एक टाइपिंग की गलती से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


टाइपिंग गलती बनी पहचान
गूगल के संस्थापकों, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने शुरुआत में अपनी कंपनी का नाम 'BackRub' रखा था। बाद में जब दोनों ने एक नए नाम पर विचार किया, तो उनकी चर्चा में 'Googol' शब्द सामने आया। यह शब्द गणित की दुनिया में एक बहुत बड़ी संख्या को दर्शाता है, यानी 1 के बाद 100 ज़ीरो (10^100)। यह शब्द पहली बार 1920 में एक अमेरिकी गणितज्ञ एडवर्ड कस्नर के भतीजे ने इस्तेमाल किया था।

जब लैरी पेज ने इस नाम का डोमेन रजिस्टर करने की कोशिश की, तो उन्होंने गलती से 'Googol' की जगह 'Google' टाइप कर दिया। यह नाम सभी को पसंद आया और तभी से यह हमेशा के लिए गूगल बन गया।

Google का पूरा नाम क्या है?
जिस तरह गूगल के नाम के पीछे की कहानी दिलचस्प है, उसी तरह इसका फुल फॉर्म भी बेहद रोचक है, जो बहुत कम लोगों को पता होता है। Google का फुल फॉर्म कर्च करने पर पता चलता है कि इसे "Global Organization of Oriented Group Language of Earth" कहते हैं। फुल फॉर्म को Google के आने के बाद क्रिएट किया गया है, इसलिए सर्च करने पर पता चलता है कि यह गूगल का ओरिजनल फुल फॉर्म नहीं है, बल्कि इसे बस एक मीनिंग देने के लिए गढ़ा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed