{"_id":"692843b16ab272003f0edded","slug":"ai-hunger-detecting-device-orders-food-automatically-when-you-feel-hungry-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"AI Device: पेट की गुड़गुड़ाहट सुनकर खुद-ब-खुद खाना ऑर्डर करेगा AI डिवाइस, मैंगलुरु के इंजीनियर ने किया कमाल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
AI Device: पेट की गुड़गुड़ाहट सुनकर खुद-ब-खुद खाना ऑर्डर करेगा AI डिवाइस, मैंगलुरु के इंजीनियर ने किया कमाल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 27 Nov 2025 05:57 PM IST
सार
AI Hunger Detecting Device: मैंगलुरु के यंग इनोवेटर सोहन एम. राय ने एक ऐसा AI गैजेट बनाया है जो भूख लगते ही अपने आप खाना ऑर्डर कर देता है। बेल्ट पर लगने वाला यह डिवाइस पेट की गुड़गुड़ाहट को पहचानकर Zomato पर ऑर्डर प्लेस कर देता है।
विज्ञापन
अब अपकी भूख भी पहचानेगा एआई!
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
मैंगलुरु के स्टार्टअप फाउंडर और कंटेंट क्रिएटर सोहन एम. राय ने एक अनोखा AI-संचालित डिवाइस बनाया है, जो आपकी भूख को महसूस कर खाना ऑर्डर कर सकता है। यह गैजेट मील ऑर्डरिंग मॉड्यूल (Meal Ordering Module) के नाम से जाना जाता है और इसे बेल्ट पर आराम से पहना जा सकता है। राय के इस आविष्कार ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।
कैसे काम करता है यह AI डिवाइस?
मील ऑर्डरिंग डिवाइस को खास तौर पर पेट में होने वाली गुड़गुड़ाहट यानी स्टमक ग्रोल को पहचानने के लिए बनाया गया है। यह डिवाइस एक स्टेथोस्कोप जैसी तकनीक पर काम करता है जो पेट की गुढ़गुढ़ाहट की आवाज को सुन सकता है। आवाजों को समझने के लिए यह Anthropic Claude AI की मदद लेता है। जैसे ही डिवाइस को भूख के संकेत मिलते हैं, यह तुरंत Zomato पर ऑर्डर प्लेस कर देता है।
सोहन राय ने इसकी क्षमता दिखाने के लिए पूरे दिन का उपवास रखकर टेस्ट भी किया ताकि यह साबित किया जा सके कि डिवाइस सही समय पर फूड ऑर्डर करता है। हालांकि कुछ लोग इसे मजाक या अजीब विचार मानते हैं, लेकिन बहुत से लोग इस यूनिक इनोवेशन को सराह रहे हैं।
सोहन एम. राय की इनोवेशन जर्नी
सोशल मीडिया पर zikiguy नाम से मशहूर राय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और कई टेक कंपनियों में इंटर्नशिप कर चुके हैं। इससे पहले वे ऑटोनॉमस पिज्जा डिलीवरी ड्रोन बनाकर सुर्खियों में आए थे। उनकी इस नई खोज ने फिर साबित कर दिया है कि वे अलग सोच रखने वाले टेक इनोवेटर हैं जो मजेदार आइडियाज को सही तकनीक में बदलने में माहिर हैं। उनका काम न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि तकनीक को नए तरीके से देखने का मौका भी देता है।
Trending Videos
कैसे काम करता है यह AI डिवाइस?
मील ऑर्डरिंग डिवाइस को खास तौर पर पेट में होने वाली गुड़गुड़ाहट यानी स्टमक ग्रोल को पहचानने के लिए बनाया गया है। यह डिवाइस एक स्टेथोस्कोप जैसी तकनीक पर काम करता है जो पेट की गुढ़गुढ़ाहट की आवाज को सुन सकता है। आवाजों को समझने के लिए यह Anthropic Claude AI की मदद लेता है। जैसे ही डिवाइस को भूख के संकेत मिलते हैं, यह तुरंत Zomato पर ऑर्डर प्लेस कर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोहन राय ने इसकी क्षमता दिखाने के लिए पूरे दिन का उपवास रखकर टेस्ट भी किया ताकि यह साबित किया जा सके कि डिवाइस सही समय पर फूड ऑर्डर करता है। हालांकि कुछ लोग इसे मजाक या अजीब विचार मानते हैं, लेकिन बहुत से लोग इस यूनिक इनोवेशन को सराह रहे हैं।
सोहन एम. राय की इनोवेशन जर्नी
सोशल मीडिया पर zikiguy नाम से मशहूर राय इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और कई टेक कंपनियों में इंटर्नशिप कर चुके हैं। इससे पहले वे ऑटोनॉमस पिज्जा डिलीवरी ड्रोन बनाकर सुर्खियों में आए थे। उनकी इस नई खोज ने फिर साबित कर दिया है कि वे अलग सोच रखने वाले टेक इनोवेटर हैं जो मजेदार आइडियाज को सही तकनीक में बदलने में माहिर हैं। उनका काम न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि तकनीक को नए तरीके से देखने का मौका भी देता है।