सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Android 16 Now the stolen smartphone will be of no use even the thief will regret it

Android 16: अब किसी काम का नहीं रह जाएगा चोरी हुआ स्मार्टफोन, चोर भी पछताएगा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 19 May 2025 12:07 PM IST
विज्ञापन
सार

अगर कोई चोरी किए गए फोन को सेटअप स्किप करने की कोशिश करता है, तो उसे वार्निंग दी जाएगी और मजबूर किया जाएगा कि वह फैक्ट्री रीसेट करे, लेकिन रीसेट के बाद भी, जब तक सही स्क्रीन लॉक या गूगल अकाउंट की जानकारी नहीं डाली जाती, तब तक फोन की सभी फंक्शनालिटी ब्लॉक रहेगी।

Android 16 Now the stolen smartphone will be of no use even the thief will regret it
stolen phones - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सिक्योर करने के लिए लंबे समय से काम कर रहा है। अब गूगल जल्द ही अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ऐसी नई एंटी-थेफ्ट फीचर जोड़ने जा रहा है जिसके आने के बाद चोरी हुआ फोन किसी काम का नहीं रहेगा। यह फीचर एंड्रॉयड 16 के साथ पेश की जाएगा।

loader
Trending Videos

क्या है नया फीचर?

गूगल पहले से ही कुछ एंटी-थेफ्ट फीचर्स जैसे फैक्टरी रीसेट प्रोटेक्शन (FRP) देता है, लेकिन कई चोर और हैकर्स अब तक इनका तोड़ निकाल चुके हैं। अब गूगल इस फीचर का और अधिक सख्त वर्जन लाने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस नई सुविधा की घोषणा हाल ही में आयोजित ‘The Android Show: I/O Edition’ के दौरान की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

अगर कोई चोरी किए गए फोन को सेटअप स्किप करने की कोशिश करता है, तो उसे वार्निंग दी जाएगी और मजबूर किया जाएगा कि वह फैक्ट्री रीसेट करे, लेकिन रीसेट के बाद भी, जब तक सही स्क्रीन लॉक या गूगल अकाउंट की जानकारी नहीं डाली जाती, तब तक फोन की सभी फंक्शनालिटी ब्लॉक रहेगी। यह एंड्रॉयड का मौजूदा FRP फीचर से कहीं ज्यादा सख्त होगा, जिसमें अब भी कुछ फोन कॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं।

मौजूदा एंटी थेफ्ट फीचर

  • फोन के मोशन सेंसर्स, वाई-फाई और ब्लूटूथ की मदद से अगर कोई व्यक्ति अचानक फोन छीनकर भागता है, तो यह फीचर ऑटोमैटिक फोन लॉक कर देता है।
  • यदि फोन गुम या चोरी हो गया हो, तो एक वेरिफाइड फोन नंबर से रिमोटली स्क्रीन लॉक किया जा सकता है। इसके लिए Find My Device ऑन होना जरूरी है।
  • यदि कोई चोर फोन को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट कर दे ताकि उसे ट्रैक न किया जा सके, तो कुछ देर के ऑफलाइन रहने के बाद फोन स्वचालित रूप से लॉक हो जाता है।
  • जब आप अपने गूगल अकाउंट या डिवाइस में कोई संवेदनशील बदलाव करते हैं, तो यह फीचर बायोमेट्रिक्स और अन्य सुरक्षा उपायों से आपकी पहचान की पुष्टि करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed