Android 16: बदलने वाला है एंड्रॉयड फोन के इस्तेमाल का तरीका, जानें इसके सभी स्पेशल फीचर्स
Find My Device अब Find Hub बन चुका है। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी जोड़ी गई है, जिससे बिना मोबाइल नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी अपने डिवाइस, दोस्तों या परिवार को ट्रैक किया जा सकता है। यह फीचर सुरक्षा और कनेक्टिविटी दोनों को बेहतर बनाएगा।

विस्तार
Google ने हाल ही में द एंड्रॉयड शो: I/O Edition का आयोजन किया, जो Google I/O 2025 से पहले हुआ। इस शो में Android 16 और पूरे एंड्रॉयड इकोसिस्टम में आने वाले नए फीचर्स की झलक पेश की गई। Android 16 के साथ-साथ Wear OS 6 में नए डिजाइन, Gemini का सभी डिवाइस में इंटीग्रेशन और बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स इस अपडेट के मुख्य आकर्षण रहे। आइए जानते हैं क्या-क्या खास होगा Android 16 में...

Advanced Protection: सुरक्षा का नया स्तर
Android 16 में Advanced Protection नामक नया फीचर पेश किया गया है, जो सुरक्षा सेटिंग्स के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल पॉइंट की तरह काम करेगा। इसके तहत कई महत्वपूर्ण Intrusion Logging- सिक्योरिटी लॉग अब क्लाउड में सुरक्षित रूप से स्टोर होगा, USB Protection- अनचाहे यूएसबी कनेक्शन से सुरक्षा, Wi-Fi सुरक्षा- असुरक्षित नेटवर्क से ऑटोमैटिक कनेक्शन को बंद करने की सुविधा, Scam Detection- Google के स्कैम डिटेक्शन फीचर का फोन एप से इंटीग्रेशन जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे।
Find Hub: अब और बेहतर ‘Find My Device’
Find My Device अब Find Hub बन चुका है। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी जोड़ी गई है, जिससे बिना मोबाइल नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी अपने डिवाइस, दोस्तों या परिवार को ट्रैक किया जा सकता है। यह फीचर सुरक्षा और कनेक्टिविटी दोनों को बेहतर बनाएगा।
Gemini अब Android Auto और Wear OS पर भी
Material 3 के साथ नया Android और Wear OS लुक
Android 16 और Wear OS 6 में यूजर इंटरफेस को और कस्टमाइजेबल बनाया गया है। नोटिफिकेशन हटाते समय बाकी नोटिफिकेशन में हल्का एनिमेशन दिखेगा। एप बंद करने पर बैकग्राउंड ब्लर हो जाएगा, जिससे विज़ुअल डेप्थ मिलेगा। डायनामिक कलर थीम, रेस्पॉन्सिव कंपोनेंट्स और नए टाइपोग्राफी एलिमेंट्स को शामिल किया गया है।