{"_id":"68da67b9d9c590b3770231c0","slug":"android-testing-new-feature-like-apple-handoff-for-cross-device-experience-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Feature: एंड्राइड में आ सकता है एपल के Handoff जैसा फीचर, यूजर्स को मिलेगा क्रॉस-डिवाइस काम करने का अनुभव","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
New Feature: एंड्राइड में आ सकता है एपल के Handoff जैसा फीचर, यूजर्स को मिलेगा क्रॉस-डिवाइस काम करने का अनुभव
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 29 Sep 2025 04:34 PM IST
सार
Apple Handoff: एंड्रॉयड बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें एपल Handoff फीचर के जैसे क्रॉस-डिवाइस काम करने का एक्सपीरियंस मिलेगा।
विज्ञापन
Android
- फोटो : Android
विज्ञापन
विस्तार
Apple यूजर्स वर्षों से अपने iPhone, iPad और Mac के बीच बिना रुकावट काम करने का अनुभव ले रहे हैं। इसकी वजह है Handoff फीचर, जो किसी भी डिवाइस पर शुरू किए गए काम को दूसरे डिवाइस पर आसानी से जारी रखने देता है।
Handoff फीचर क्या है?
Handoff एक कंटिन्युटी फीचर है। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने iPhone पर कोई आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते छोड़ देते हैं, तो बाद में उसे Mac या iPad पर उसी जगह से पढ़ना जारी रख सकते हैं। यह iCloud अकाउंट से लॉग-इन किए गए डिवाइसों पर काम करता है और हर तरह के कंटेंट, जैसे ईमेल, ब्राउजर टैब, नोट्स और फाइल को आसानी से रिज्यूम कर सकता है।
एंड्रॉयड में कब मिलेगा Handoff जैसा फीचर?
हाल ही में Android Authority की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल Android 16 में Handoff जैसा फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसे ‘क्रॉस-डिवाइस सर्विसेज’ सेटिंग्स में शामिल किया जाएगा। इस फीचर से यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे, जैसे कॉल कास्टिंग और इंटरनेट शेयरिंग, नोटिफिकेशन सिंकिंग, फाइल शेयरिंग और ऐप कंटिन्यूटी। जब यूजर फोन से टैबलेट या कंप्यूटर पर स्विच करेंगे, तो टास्कबार पर एक सुझाव दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने से ऐप उसी स्थिति में दूसरे डिवाइस पर खुल जाएगी।
Android में Handoff वर्जन आने के बाद यूजर्स Apple की तरह अनुभव का लाभ ले सकेंगे। इससे काम करना आसान होगा और डिवाइस बदलने पर भी ब्राउजर या एप्लिकेशन पर किया जा रहा काम बाधित नहीं होगा।
Handoff फीचर क्या है?
Handoff एक कंटिन्युटी फीचर है। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने iPhone पर कोई आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते छोड़ देते हैं, तो बाद में उसे Mac या iPad पर उसी जगह से पढ़ना जारी रख सकते हैं। यह iCloud अकाउंट से लॉग-इन किए गए डिवाइसों पर काम करता है और हर तरह के कंटेंट, जैसे ईमेल, ब्राउजर टैब, नोट्स और फाइल को आसानी से रिज्यूम कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एंड्रॉयड में कब मिलेगा Handoff जैसा फीचर?
हाल ही में Android Authority की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल Android 16 में Handoff जैसा फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसे ‘क्रॉस-डिवाइस सर्विसेज’ सेटिंग्स में शामिल किया जाएगा। इस फीचर से यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे, जैसे कॉल कास्टिंग और इंटरनेट शेयरिंग, नोटिफिकेशन सिंकिंग, फाइल शेयरिंग और ऐप कंटिन्यूटी। जब यूजर फोन से टैबलेट या कंप्यूटर पर स्विच करेंगे, तो टास्कबार पर एक सुझाव दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने से ऐप उसी स्थिति में दूसरे डिवाइस पर खुल जाएगी।
Android में Handoff वर्जन आने के बाद यूजर्स Apple की तरह अनुभव का लाभ ले सकेंगे। इससे काम करना आसान होगा और डिवाइस बदलने पर भी ब्राउजर या एप्लिकेशन पर किया जा रहा काम बाधित नहीं होगा।