सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Apple has banned two dating apps from app store

Apple: एपल ने बैन किए दो डेटिंग एप्स, यूजर प्राइवेसी उल्लंघन पर बड़ा एक्शन

टेक डेस्क. अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 24 Oct 2025 03:45 PM IST
सार

एपल ने टी और टीऑनहर नाम के दो डेटिंग एप्स को एप स्टोर से हटा दिया है। कंपनी ने यह कदम यूजर प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा उल्लंघन के चलते उठाया। जानिए क्या है पूरी खबर।

विज्ञापन
Apple has banned two dating apps from app store
डेटिंग एप बैन - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेक दिग्गज एपल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यूजर की सुरक्षा और प्राइवेसी उसके लिए सबसे अहम है। हाल ही में कंपनी ने दो डेटिंग एप्स  — टी (Tea) और टीऑनहर (टीऑनहर  ) — को अपने एप स्टोर से हटा दिया है। इन एप्स को लेकर यूजर्स की शिकायतें, सुरक्षा जोखिम और डेटा प्राइवेसी उल्लंघन सामने आए थे।

क्यों उठाया गया ये कदम?

एपल आमतौर पर किसी एप को तभी हटाता है जब उसमें गंभीर गड़बड़ियां पाई जाती हैं — जैसे कानूनी उल्लंघन, अनुचित कंटेंट, या यूजर डेटा की सुरक्षा में कमी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों एप्स ने एप स्टोर की कई पॉलिसीज का उल्लंघन किया था। इसमें मॉडरेशन, यूजर प्राइवेसी और डेटा कंप्लायंस जैसे नियम शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

अनॉनिमस फीडबैक फीचर बना विवाद का कारण

टी और टीऑनहर एप्स को यूजर्स के बीच इसलिए लोकप्रियता मिली क्योंकि इनमें एक “अनॉनिमस फीडबैक फीचर” था। इस फीचर के ज़रिए यूजर अपने डेट पार्टनर के बारे में गुमनाम तौर पर राय दे सकते थे। लेकिन एपल के मुताबिक, इस फीचर से यूजर डेटा और प्राइवेसी को खतरा था। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि एप्स पर नाबालिग यूजर्स के डेटा के पोस्ट होने जैसी घटनाएं सामने आईं, जो अमेरिकी साइबर कानूनों का सीधा उल्लंघन है।

एपल की सख्त नीतियां

एपल अपने एप स्टोर पर मौजूद हर एप की सुरक्षा और कंटेंट क्वालिटी पर सख्त नजर रखता है। कंपनी का कहना है कि कोई भी एप जो यूजर एक्सपीरियंस या डेटा से समझौता करता है तो उसे हटाने में देर नहीं की जाएगी। यह कदम एपल की उसी नीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह अपने प्लेटफॉर्म को “सुरक्षित और भरोसेमंद इकोसिस्टम” बनाए रखना चाहता है।

डेवलपर्स ने जताई नाराजगी

टी और टीऑनहर एप्स के डेवलपर्स ने एपल के फैसले पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि उन्होंने सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया था और एपल से संपर्क में भी थे, लेकिन इसके बावजूद एप्स को बिना पूर्व सूचना के हटा दिया गया। हालांकि एपल ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गूगल प्ले स्टोर पर एप अब भी मौजूद

दिलचस्प बात यह है कि जहां एपल ने इन दोनों एप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, वहीं ये अब भी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। यह दिखाता है कि एपल ने अपनी सुरक्षा नीतियों और यूजर सेफ्टी को देखते हुए यह फैसला लिया है, न कि किसी बाहरी दबाव में।

एपल का यह कदम साफ तौर पर यह संदेश देता है कि कंपनी यूजर डेटा और प्राइवेसी के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। यह मामला अन्य एप डेवलपर्स के लिए भी एक चेतावनी है कि अगर उन्होनें एप स्टोर के नियमों का पालन नहीं किया तो उनके एप्स भी बैन किए जा सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed