सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Apple has reportedly halted its Vision Pro N100 project

Apple: एपल के नए विजन प्रो के लिए अभी करना होगा और इंतजार, जानिए क्यों हो रही देरी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Fri, 03 Oct 2025 04:06 PM IST
सार

एपल ने धीमी बिक्री के बाद विजन प्रो हेडसेट का अपग्रेड रोक दिया है और कंपनी का फोकस मेटा को चुनौती देने के लिए एआई स्मार्ट ग्लासेज पर है। जानिए पूरी डिटेल्स।

विज्ञापन
Apple has reportedly halted its Vision Pro N100 project
apple vision pro - फोटो : apple
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने अपने महंगे विजन प्रो मिक्स्ड-रियल्टी हेडसेट का नया वर्जन बनाने की योजना फिलहाल रोक दी है। अब कंपनी का पूरा ध्यान एआई-से चलने वाले स्मार्ट ग्लासेज बनाने पर है। ये ग्लासेज सीधे मेटा के रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज को टक्कर देंगे। 

विजन प्रो की धीमी बिक्री की वजह से लिया फैसला


एपल ने फरवरी 2024 में विजन प्रो हेडसेट लॉन्च किया था जिसकी कीमत लगभग $3,499 (करीब ₹2.9 लाख) है। लॉन्च के समय इसे काफी लोकप्रियता मिली थी, लेकिन महंगे दाम और सीमित कंटेंट की वजह से यह मार्केट में ज्यादा सफलता नहीं पा सका। सस्ते और हल्के डिवाइस के साथ मेटा क्वेस्ट जैसे प्रोडक्ट्स ने इसे सीधी चुनौती दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

अब कंपनी का स्मार्ट ग्लासेज पर फोकस


रिपोर्ट के मुताबिक एपल 2027 तक एक सस्ता और हल्का वर्जन (कोडनेम N100) लाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन अब कंपनी ने उस प्रोजेक्ट को रोक कर सभी कर्मचारियों को एआई ग्लासेज प्रोजेक्ट पर लगा दिया है। एपल के ये ग्लासेज दो वर्जन में आने की उम्मीद है, पहला N50 मॉडल (2027 तक लॉन्च होने की उम्मीद) जिसमें खुद का डिस्प्ले नहीं होगा और यह आईफोन से कनेक्ट होकर काम करेगा। दूसरा डिस्प्ले वाला एडवांस वर्जन (2028 तक लॉन्च होने की उम्मीद) जिसमें इनबिल्ट डिस्प्ले होगा और यह सीधे मेटा रे-बैन डिस्प्ले ग्लासेज को चुनौती देगा।

मेटा से सीधा मुकाबला


हाल ही में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने $800 (करीब ₹66,000) के स्मार्ट ग्लासेज पेश किए थे। इनमें इनबिल्ट डिस्प्ले और नया रिस्टबैंड कंट्रोलर है। साथ ही कंपनी ने ओकले ब्रांड के तहत "वैनगार्ड" नाम से एथलीट्स के लिए भी नए ग्लास लॉन्च किए थे।

एआई और वॉइस कंट्रोल पर चलेंगे एपल के नए ग्लासेज


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एपल के नए ग्लासेज खासतौर पर एआई टेक्नोलॉजी और वॉइस इंटरैक्शन पर काम करेंगे। हालांकि एपल ने इस पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

एआई रेस में पीछे रह गया है एपल


एपल ने हाल ही में नए आईफोन सीरीज और आईफोन एयर लॉन्च किए हैं, लेकिन इसमें यह साफ नहीं हुआ कि कंपनी एआई टेक्नोलॉजी के मामले में गूगल और मेटा जैसी कंपनियों को कैसे चुनौती देगी। गूगल पहले ही अपने जेमिनी एआई मॉडल को फोन में जोड़ चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed