iOS 26: कब रिलीज होगा iOS 26, किन फोन को मिलेगा अपडेट, क्या हैं टॉप फीचर्स
सबसे बड़ी घोषणा iOS 26 की रही। चौंकाने वाली बात यह रही कि जहां इस बार का वर्जन iOS 19 होना चाहिए था, वहीं कंपनी ने इसे सीधे iOS 26 नाम दिया। आइए जानते हैं कि iOS 26 को कब रिलीज किया जाएगा, किन-किन फोन में इसका सपोर्ट मिलेगा और इसके फीचर्स क्या होंगे।
विस्तार
एपल ने सोमवार को अपने वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 के दौरान अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स के अपग्रेड्स की घोषणा की, जिसमें सबसे बड़ी घोषणा iOS 26 की रही। चौंकाने वाली बात यह रही कि जहां इस बार का वर्जन iOS 19 होना चाहिए था, वहीं कंपनी ने इसे सीधे iOS 26 नाम दिया। आइए जानते हैं कि iOS 26 को कब रिलीज किया जाएगा, किन-किन फोन में इसका सपोर्ट मिलेगा और इसके फीचर्स क्या होंगे।
iOS को नया नाम और डिजाइन
Apple ने iOS 18 के बाद सीधे iOS 26 का नाम चुना है ताकि इसका नाम उस कैलेंडर वर्ष से मेल खाए जिसमें यह व्यापक रूप से उपयोग में आएगा यानी 2026। यही नामकरण नीति macOS, iPadOS और watchOS पर भी लागू होगी। iOS 26 में “Liquid Glass” डिजाइन शामिल होगा, जो iOS 7 के बाद सबसे बड़ा डिजाइन बदलाव माना जा रहा है। इसमें सॉफ्ट और गोल आइकन, आधुनिक इंटरफेस और ऐप्स का नया रूप देखने को मिलेगा।
iOS 26 की रिलीज डेट (संभावित)
iOS 26 का फाइनल वर्जन 16 सितंबर 2025 को ग्लोबली रोलआउट होने की संभावना है। यह iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग के एक हफ्ते बाद रिलीज होगा। Apple का ट्रैक रिकॉर्ड यही दिखाता है कि वह हर साल अपने सितंबर इवेंट के बाद मंगलवार को नया iOS रिलीज करता है।
बीटा प्रोग्राम टाइमलाइन और कैसे जुड़ें
- Developer Beta 1: WWDC 2025 की मुख्य घोषणा के तुरंत बाद
- Public Beta 1: 15 जुलाई 2025 को रिलीज होने की संभावना
- बीटा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अपने iPhone का बैकअप लें
- Settings > General > Software Update > Beta Updates पर जाएं
- Developer या Public Beta चुनें और इंस्टॉल करें
iOS 26 किन iPhones को सपोर्ट करेगा? (संभावित)
- iOS 26 उन सभी डिवाइसों को सपोर्ट करेगा जो अभी iOS 18 चला रहे हैं, लेकिन A12 Bionic चिप वाले पुराने मॉडल्स जैसे iPhone XS, XS Max और XR को सपोर्ट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है।
- iPhone 17, 16, 15, 14, 13, 12, 11 सीरीज
- iPhone SE (2nd जनरेशन और इसके बाद के मॉडल)
नया डिजाइन: Liquid Glass
Liquid Glass एक नया ट्रांसलूसेंट (अर्ध-पारदर्शी) मटीरियल है जो आइकॉन्स, कंट्रोल्स, और विजेट्स को एक ग्लास जैसा लुक देता है। होम और लॉक स्क्रीन पर कस्टमाइजेशन के और भी ज्यादा विकल्प मिलते हैं। लॉक स्क्रीन पर टाइम विजेट अब फोटो की खाली जगह के अनुसार अपने आप सिकुड़ता या फैलता है। फोन को हिलाने पर 3D इफेक्ट भी देखने को मिलता है।
Apple Intelligence के नए फीचर
-
Live Translation अब Messages, FaceTime और Phone एप में सीधा जुड़ा होगा।
-
स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट के आधार पर Visual Intelligence यूज़र को चैटजीपीटी से सवाल पूछने या समान प्रोडक्ट ढूंढने की सुविधा देगा।
-
एआई ईमेल में इनवॉइस जैसी जानकारी को पहचानकर उसका सारांश देगा।
-
Genmojis फीचर से इमोजी को मिलाकर यूनीक इमोजी बनाए जा सकते हैं।
-
Writing Tools और Image Playground में भी AI आधारित शॉर्टकट्स मिलेंगे।
-
Foundation Models Framework अब डेवेलपर्स के लिए उपलब्ध है।