सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Apple iOS 26 update Public beta release date list of supported devices

Apple iOS 26 update: कब रिलीज होगा पब्लिक बीटा वर्जन, किन-किन फोन को मिलेगा सपोर्ट, फीचर्स भी जानें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 22 Jul 2025 10:32 AM IST
विज्ञापन
सार

 iPhone XR और iPhone XS अब इस अपडेट को सपोर्ट नहीं करेंगे, लेकिन iPhone 11 और इसके बाद के सभी मॉडल्स, साथ ही iPhone SE (2nd और 3rd जनरेशन) इस अपडेट के योग्य होंगे।

Apple iOS 26 update Public beta release date list of supported devices
Apple iOS 26 update - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल का अगला बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट iOS 26 अब पब्लिक टेस्टिंग के लिए लगभग तैयार है। मशहूर टेक जर्नलिस्ट मार्क गुरमैन (ब्लूमबर्ग) के अनुसार, इसका पब्लिक बीटा संस्करण 23 जुलाई के आसपास जारी किया जा सकता है। इसे पहली बार इस साल की शुरुआत में WWDC इवेंट में अनाउंस किया गया था और अब तक कई डेवलपर बीटा फेज से गुजर चुका है।

loader
Trending Videos

iOS 26: पब्लिक बीटा रिलीज डेट और सपोर्टेड डिवाइसेज

iOS 26 अपडेट के साथ एपल ने कुछ पुराने आईफोन मॉडल्स के लिए सपोर्ट बंद कर दिया है। iPhone XR और iPhone XS अब इस अपडेट को सपोर्ट नहीं करेंगे, लेकिन iPhone 11 और इसके बाद के सभी मॉडल्स, साथ ही iPhone SE (2nd और 3rd जनरेशन) इस अपडेट के योग्य होंगे। अगर आप नए Apple Intelligence फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए iPhone 15 Pro या iPhone 16 सीरीज का कोई मॉडल होना जरूरी होगा।

23 जुलाई के आसपास जब पब्लिक बीटा जारी होगा, तब यूजर्स इसे Apple की बीटा वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके डाउनलोड कर पाएंगे। डिवाइस सेटिंग्स में बीटा ऑप्शन को ऑन करना होगा। ध्यान रखें, बीटा वर्जन में कुछ बग्स हो सकते हैं, इसलिए इंस्टॉल करने से पहले डिवाइस का बैकअप जरूर ले लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

iOS 26 में क्या है नया?

  • Liquid Glass डिजाइन- iOS 26 में सबसे बड़ा बदलाव इसका नया "Liquid Glass" इंटरफेस है। इसने पूरे सिस्टम को एक फ्रेश और मॉडर्न लुक दिया है। एप आइकॉन्स अपडेट हुए हैं, ऐनिमेशन स्मूथ हुए हैं और होम/लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन भी और बेहतर हुआ है।
  • Apple Intelligence और AI फीचर्स- अब सिस्टम में लाइव ट्रांसलेशन (ऑडियो व टेक्स्ट के लिए), स्मार्ट सजेशंस (आपके स्क्रीन पर क्या चल रहा है, उसके आधार पर), ChatGPT इंटीग्रेशन, जिससे स्क्रीन पर मौजूद जानकारी को समझने में मदद मिलेगी, Genmoji से आप खुद की कस्टम इमोजी बना सकते हैं, Image Playground से मजेदार इमेजेस जेनरेट कर सकते हैं, शॉर्टकट्स अब आपकी यूजिंग हैबिट के आधार पर कस्टम होंगे
  • Messages और Phone एप में सुधार- Phone एप में अब Recents, Favourites और Voicemail एक साथ दिखेंगे, Call Screening और Hold Assist, Messages एप में अब कस्टम बैकग्राउंड, चैट में पोल जोड़ने का विकल्प, ग्रुप चैट में टाइपिंग इंडिकेटर्स, अनजान नंबरों से आए मैसेज अलग फोल्डर में मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed