सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   apple iPhone 17 pro max gets most powerful battery 3nm processor and upto 37 hours video playback

Apple iPhone 17 Pro Max: अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, 3nm का सुपरफास्ट प्रोसेसर और कई बड़े अपग्रेड

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 10 Sep 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Apple iPhone 17 Pro Max: एपल ने अपने 9 सितंबर के लॉन्च इवेंट में आईफोन 17 सीरीज फोन्स को लॉन्च किया। इस सीरीज में चार फोन्स पेश किए गए, जिसमें iPhone 17 Pro और Pro Max सबसे आकर्षक मॉडल रहे। iPhone 17 Pro Max में सभी पुराने डिवाइस के मुकाबले अब तक की सबसे बड़ी बैटरी लगाई गई है।

apple iPhone 17 pro max gets most powerful battery 3nm processor and upto 37 hours video playback
iPhone 17 Pro Max में सबसे दमदार बैटरी - फोटो : Apple
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

loader
Trending Videos

Apple ने इस बार आईफोन 17 प्रो और प्रो मैक्स को पूरी तरह नए अंदाज में पेश किया है। फोन के पीछे का कैमरा मॉड्यूल अब पूरे बॉडी पर फैला हुआ है, जिसे कंपनी ने “फुल-विथ कैमरा प्लेटो” नाम दिया है। यह बदलाव न केवल फोन को नया लुक देता है, बल्कि फोटोग्राफी अनुभव को भी बेहतर बनाता है।

iPhone 17 Pro सीरीज में तीनों कैमरे 48-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आते हैं। खासकर टेलीफोटो लेंस में बड़ा अपग्रेड देखने को मिला है, जहां पिछले साल के 12MP लेंस को हटाकर अब 56% बड़े सेंसर वाला नया लेंस जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इससे 8x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम तक शानदार नतीजे मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस
Apple ने iPhone 17 Pro Max को अब तक का सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाला iPhone बताया है। Pro Max पर यूजर्स को 37 घंटे तक वीडियो प्लेबैक मिलेगा, जो iPhone 16 Pro Max से छह घंटे ज्यादा है। iPhone 17 Pro में भी बैटरी लाइफ पहले से बेहतर की गई है।

यह परफॉर्मेंस उन मॉडलों पर और मजबूत हो जाती है जिनमें eSIM-only वर्जन है। कंपनी ने बताया कि फिजिकल सिम वाले मॉडल्स की बैटरी दो घंटे तक कम चलेगी, क्योंकि अतिरिक्त स्पेस में ज्यादा बैटरी पावर फिट की गई है।

apple iPhone 17 pro max gets most powerful battery 3nm processor and upto 37 hours video playback
चिपसेट भी है फास्ट - फोटो : Apple

एल्यूमीनियम बिल्ड और सेरामिक शील्ड प्रोटेक्शन
पिछले साल के टाइटेनियम फ्रेम से हटकर Apple ने इस बार iPhone 17 Pro सीरीज को एल्यूमीनियम बॉडी में पेश किया है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों ही हिस्सों पर स्क्रैच-रेसिस्टेंट सेरामिक शील्ड मौजूद है, जिसमें सेकेंड जनरेशन की और मजबूत कोटिंग दी गई है।

डिस्प्ले और कलर ऑप्शंस
iPhone 17 Pro में 6.3-इंच और Pro Max में 6.9-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है। दोनों मॉडल्स ProMotion 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। साइज में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कलर ऑप्शंस नए हैं। इस बार फोन सिल्वर, ब्लू और ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें ऑरेंज वेरिएंट सबसे ज्यादा आकर्षण बटोर रहा है।

सबसे तेज A19 Pro चिप
नई Pro सीरीज फोन्स में Apple का A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जो 3nm तकनीक पर आधारित है। इसमें 6-कोर CPU और 5-कोर GPU मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह “दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन प्रोसेसर” है, जो परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों में नया मानक तय करता है।

कब खरीद सकेंगे फोन
iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये रखी गई है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत दोनों ही मॉडल्स के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू होगी, जबकि 19 सितंबर से आप इसे ऑर्डर कर पाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed