सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   china's global times and turkey's TRT x accounts restored in india after a short period ban

X Accounts: भारत में बहाल हुए चीन और तुर्कीए के सरकारी मीडिया के X अकाउंट, ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए थे सस्पेंड

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 14 May 2025 07:02 PM IST
सार

भारत सरकार ने चीन की समाचार एजेंसी ग्लोबल टाइम्स और तुर्कीए के टीआरटी वर्ल्ड के एक्स (X) अकाउंट से प्रतिबंध हटा दिया है। बता दें, ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित गलत जानकारी प्रसारित करने के आरोप में भारत सरकार ने यह कार्रवाई की थी।

विज्ञापन
china's global times and turkey's TRT x accounts restored in india after a short period ban
X - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत सरकार ने चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स और तुर्कीए के टीआरटी वर्ल्ड के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स की एक्सेस बहाल कर दी है। ये अकाउंट्स बुधवार तड़के से भारत में अस्थायी रूप से प्रतिबंधित थे। माना जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र में तुर्कीए-निर्मित ड्रोन के इस्तेमाल और ऑपरेशन सिंदूर के बाद फैलाई जा रही भ्रामक खबरों के चलते यह कार्रवाई की गई थी।


कानूनी अनुरोध के आधार पर लगी थी रोक
बुधवार को चीन के ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के X अकाउंट पर यूजर्स को “यह अकाउंट भारत में कानूनी अनुरोध के जवाब में रोका गया है” लिखा दिख रहा था। यही संदेश तुर्कीए के सरकारी प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड के अकाउंट पर भी देखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप
सूत्रों के अनुसार, यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया गया जब पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में ड्रोन घुसपैठ और भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इन अकाउंट्स से भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर भ्रामक व गलत जानकारियां फैलाई जा रही थीं।

8 मई को भारत सरकार ने सोशल मीडिया मंच X को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था जिसमें देश में 8,000 से अधिक अकाउंट्स को ब्लॉक करने की मांग की गई थी। X के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स डिवीजन के अनुसार, इन आदेशों का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माना और स्थानीय कर्मचारियों की गिरफ्तारी का जोखिम था।

भारतीय दूतावास ने की थी सख्त टिप्पणी
इस आदेश में कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों और नामी X यूजर्स के अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक करने की बात भी शामिल थी। इससे पहले 7 मई को चीन स्थित भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को फर्जी खबर प्रकाशित करने के लिए फटकार लगाई थी। उस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है।

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने X पर ग्लोबल टाइम्स को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपको सलाह देंगे कि किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी साझा करने से पहले तथ्यों की जांच करें और अपने स्रोतों को क्रॉस-चेक करें।

अब इन सरकारी मीडिया प्लेटफॉर्म्स के X अकाउंट्स भारत में फिर से उपलब्ध कर दिए गए हैं। हालांकि सरकार ने अभी तक इस बहाली पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed