{"_id":"67d6b480df47edc1900ac911","slug":"chinese-government-to-limit-screen-time-of-youth-using-social-media-claiming-bad-affect-on-mental-health-2025-03-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"China: चीन में युवाओं के इंटरनेट इस्तेमाल पर लगेगी रोक, सरकार तय करेगी सोशल मीडिया पर कितना समय बिताएंगे","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
China: चीन में युवाओं के इंटरनेट इस्तेमाल पर लगेगी रोक, सरकार तय करेगी सोशल मीडिया पर कितना समय बिताएंगे
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 16 Mar 2025 04:53 PM IST
सार
चीनी अधिकारियों का मानना है कि ज्यादा स्क्रीन टाइम से बच्चों की शारीरिक सेहत और पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसी के मद्देनजर चीनी सरकार सोशल मीडिया एप्स पर स्क्रीन टाइम घटाने को लेकर नया नियम ला सकती है।
विज्ञापन
सोशल मीडिया एप्स
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
चीन में युवाओं के बढ़ते इंटरनेट और सोशल मीडिया उपयोग को लेकर सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। चीनी अधिकारियों का मानना है कि ज्यादा स्क्रीन टाइम से बच्चों की शारीरिक सेहत और पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
चीन की हाल ही में संपन्न हुई वार्षिक राजनीतिक बैठक में पूर्व बास्केटबॉल स्टार याओ मिंग ने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें हर सेमेस्टर में एक दिन के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद करने और बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई थी। इसके अलावा, ऑनलाइन गेमिंग पर कड़े प्रतिबंध लगाने और हानिकारक ऑनलाइन कंटेंट पर नियंत्रण बढ़ाने का सुझाव दिया गया था।
चीन की हाल ही में संपन्न हुई वार्षिक राजनीतिक बैठक में पूर्व बास्केटबॉल स्टार याओ मिंग ने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें हर सेमेस्टर में एक दिन के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद करने और बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई थी। इसके अलावा, ऑनलाइन गेमिंग पर कड़े प्रतिबंध लगाने और हानिकारक ऑनलाइन कंटेंट पर नियंत्रण बढ़ाने का सुझाव दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले भी लग चुके हैं प्रतिबंध
- फोटो : FREEPIK
पहले भी लग चुके हैं प्रतिबंध
चीन में 2020 में "माइनर्स प्रोटेक्शन लॉ" में संशोधन कर सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म्स का उपयोग सीमित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा 2021 में लागू नियम के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक गेमिंग से प्रतिबंधित किया गया था। उन्हें सप्ताह के दिनों में केवल 1 घंटा और वीकेंड पर 2 घंटे गेमिंग की अनुमति दी गई थी।
2024 के चीनी नव वर्ष के दौरान, Tencent Games ने 32 दिनों में कुल 15 घंटे गेम खेलने की सीमा तय कर दी थी। हालांकि, कई बच्चे इन प्रतिबंधों को वयस्कों के अकाउंट्स का उपयोग करके आसानी से बायपास कर लेते हैं।
चीन में 2020 में "माइनर्स प्रोटेक्शन लॉ" में संशोधन कर सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म्स का उपयोग सीमित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा 2021 में लागू नियम के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक गेमिंग से प्रतिबंधित किया गया था। उन्हें सप्ताह के दिनों में केवल 1 घंटा और वीकेंड पर 2 घंटे गेमिंग की अनुमति दी गई थी।
2024 के चीनी नव वर्ष के दौरान, Tencent Games ने 32 दिनों में कुल 15 घंटे गेम खेलने की सीमा तय कर दी थी। हालांकि, कई बच्चे इन प्रतिबंधों को वयस्कों के अकाउंट्स का उपयोग करके आसानी से बायपास कर लेते हैं।
social media
- फोटो : freepik
समस्या इंटरनेट की नहीं, पढ़ाई के दबाव की?
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मीडिया पेशेवर आ कियांग का मानना है कि सरकार के ये प्रस्ताव व्यवहारिक रूप से प्रभावी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि समस्या इंटरनेट की लत नहीं, बल्कि बच्चों पर पढ़ाई और माता-पिता की उम्मीदों का भारी दबाव है। कियांग के मुताबिक, जब तक ऑफलाइन जीवन में सुधार नहीं होगा, ऑनलाइन सीमाएं काम नहीं करेंगी।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मीडिया पेशेवर आ कियांग का मानना है कि सरकार के ये प्रस्ताव व्यवहारिक रूप से प्रभावी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि समस्या इंटरनेट की लत नहीं, बल्कि बच्चों पर पढ़ाई और माता-पिता की उम्मीदों का भारी दबाव है। कियांग के मुताबिक, जब तक ऑफलाइन जीवन में सुधार नहीं होगा, ऑनलाइन सीमाएं काम नहीं करेंगी।