सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   DoT reprimanded telecom companies asked why call ID system is not being implemented

DoT: टेलीकॉम कंपनियों को सरकार ने लगाई फटकार, कहा- क्यों नहीं लागू हो रहा कॉल आईडी सिस्टम?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 16 Apr 2025 12:29 PM IST
सार

CNAP फीचर के लिए मॉडर्न नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है, इसलिए शुरुआत में यह सुविधा केवल 4G और 5G स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है कि Airtel और Vi इस तकनीक के लिए Nokia के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जबकि Jio ने अपनी खुद की CNAP तकनीक विकसित कर ली है।

विज्ञापन
DoT reprimanded telecom companies asked why call ID system is not being implemented
mobile user - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने भारत के तीन बड़े टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) फीचर के लिए चल रहे इंटर-ऑपरेटर ट्रायल्स को जल्द पूरा करें और 18 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट सौंपें। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह निर्देश दिया गया है ताकि इस फीचर को आगे बढ़ाया जा सके।

CNAP फीचर के लिए मॉडर्न नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है, इसलिए शुरुआत में यह सुविधा केवल 4G और 5G स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है कि Airtel और Vi इस तकनीक के लिए Nokia के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जबकि Jio ने अपनी खुद की CNAP तकनीक विकसित कर ली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रिपोर्ट के मुताबिक, Vi अभी तक इंटर-ऑपरेटर ट्रायल्स शुरू नहीं कर सका है, जबकि Airtel और Jio ने अपनी टेस्टिंग लगभग पूरी कर ली है। खास बात ये है कि Jio केवल 4G और 5G सेवाएं देता है, इसलिए उसके यूजर्स के लिए CNAP फीचर का रोलआउट सबसे आसान और तेज माना जा रहा है।

Airtel और Vi के 2G नेटवर्क यूजर्स को इस फीचर का फायदा नहीं मिलेगा, क्योंकि CNAP फिलहाल 2G नेटवर्क पर सपोर्ट नहीं करता। इसके लिए कंपनियों को भारी निवेश की भी जरूरत पड़ सकती है। जब CNAP फीचर भारत में पूरी तरह से लॉन्च होगा, तो यह Truecaller जैसे थर्ड पार्टी कॉलर आईडेंटिफिकेशन एप्स की जरूरत को काफी हद तक कम कर सकता है।

इस फीचर के जरिए यूजर को कॉल आने पर नंबर के साथ कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम भी ऑपरेटर की डाटाबेस से दिखाई देगा। CNAP फीचर खासतौर पर स्पैम, टेलीमार्केटिंग और फर्जी कॉल्स की समस्या को कम करने में मदद करेगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि आम यूजर्स के लिए यह सेवा कब तक उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed