सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Elon Musk backed businesses have officially sued Apple and OpenAI

Musk Vs Apple AI: एपल-ओपनएआई पार्टनरशिप पर विवाद, एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई पहुंची कोर्ट

टेक डेस्क, अमर उजाला नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Wed, 01 Oct 2025 06:45 PM IST
सार

एलन मस्क की एक्सएआई (xAI) ने एपल और ओपनएआई पर मुकदमा किया, एपल ने कोर्ट में कहा कि ओपनएआई से साझेदारी करना एक्सएआई के खिलाफ नहीं है। एलन मस्क की कंपनियों के लगाए गए आरोप सिर्फ अटकलें हैं।

विज्ञापन
Elon Musk backed businesses have officially sued Apple and OpenAI
एपल पर ओपनएआई को प्राथमिकता देने का आरोप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल और एलन मस्क के बीच चल रही एआई जंग अब कोर्ट तक पहुंच चुकी है। एलन मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई (xAI) और उनकी सोशल मीडिया कंपनी एक्स कॉर्प (X Corp.) ने अगस्त में एपल और ओपनएआई के खिलाफ अरबों डॉलर का मुकदमा दायर किया था। आरोप लगाया गया कि एपल ने ओपनएआई को प्राथमिकता देकर एआई उद्योग में प्रतिस्पर्धा को गैरकानूनी रूप से बाधित किया और उपभोक्ताओं को सीमित विकल्प दिए। लेकिन एपल ने अदालत में दायर अपने जवाब में साफ कहा कि उसने कोई गलती नहीं की है। 


कंपनी का कहना है कि ओपनएआई के साथ साझेदारी करना उसका व्यावसायिक फैसला था और भविष्य में वह अन्य जेनरेटिव एआई चैटबॉट्स के साथ भी काम कर सकती है। एपल के वकीलों ने दलील दी कि मस्क की कंपनियों का एंट्रीट्रस्ट (प्रतिस्पर्धा विरोधी कानून) का आरोप महज “कयास पर आधारित” है। उनका कहना है कि कानून यह नहीं कहता कि यदि एपल एक चैटबॉट के साथ काम करे तो उसे बाकी सभी चैटबॉट्स के साथ भी साझेदारी करनी ही होगी, भले ही उनकी तकनीक अधूरी या असुरक्षित क्यों न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन


एपल ने यह भी कहा कि मस्क की कंपनियों का तर्क इस धारणा पर टिका है कि उपभोक्ताओं के पास विकल्प नहीं होंगे, जबकि वास्तविकता इससे अलग है। कंपनी ने अदालत से इस केस को खारिज करने की मांग की है। वहीं, एक्सएआई (xAI) की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह मामला एक्स कॉर्प (X Corp.) बनाम एपल (25-cv-00914) के नाम से यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सस (फोर्ट वर्थ) में दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed