{"_id":"68dd1b1ad0a0ed35860116db","slug":"elon-musk-cancels-netflix-subscription-hamish-steele-controversy-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Netflix: Elon Musk ने लोगों से की नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की अपील, जानिए क्या है विवाद की वजह","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Netflix: Elon Musk ने लोगों से की नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की अपील, जानिए क्या है विवाद की वजह
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 01 Oct 2025 05:44 PM IST
सार
Tesla CEO और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलॉन मस्क ने Netflix का सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिया है। मस्क का यह कदम नेटफ्लिक्स से जुड़े प्रोड्यूसर हमीश स्टील (Hamish Steele) के विवादित पोस्ट पर प्रतिक्रिया माना जा रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
विज्ञापन
नेटफ्लिक्स
- फोटो : एक्स/नेटफ्लिक्स इंडिया
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार और Tesla CEO एलॉन मस्क ने हाल ही में Netflix का सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिया है। उन्होंने X पर इसकी जानकारी दी है और साथ ही लोगों से भी ऐसा ही करने की अपील की है। उन्होंने एक यूजर के नेटफ्लिक्स छोड़ने को लेकर पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए सिर्फ "Same" लिखा, जिससे यह साफ हो गया कि उन्होंने भी विरोध स्वरूप Netflix छोड़ दिया है।
हमीश स्टील विवाद बना वजह
यह पूरा मामला Netflix से जुड़े प्रोड्यूसर हमीश स्टील (Hamish Steele) के एक विवादित पोस्ट से जुड़ा है। दरअसल, उन पर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में मारे गए एक राइट-विंग राजनीतिक नेता चार्ली किर्क का मजाक उड़ाया था। अपने पोस्ट में उन्होंने चार्ली किर्क की तुलना नाजी से कर दी थी, जिससे विवाद और भड़क गया।
चार्ली किर्क की हत्या के बाद विवाद गहराया
चार्ली किर्क की 10 सितंबर 2025 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर हमीश स्टील का विवादित पोस्ट सामने आया, जिसमें उन्होंने इस घटना को हल्के में लेते हुए टिप्पणी की। यह पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर आलोचना की।
मस्क ने जताया विरोध
यूजर्स ने भी कैंसिल किए Netflix सब्सक्रिप्शन
हमीश स्टील नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय एनीमेटेड सीरीज डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क के प्रोड्यूसर रह चुके हैं। उनके विवादित बयान के बाद बड़ी संख्या में लोग Netflix सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सोशल मीडिया पर इसके सबूत भी साझा कर रहे हैं।
दूसरी ओर, अब जब एलॉन मस्क जैसे बड़ी हस्ती ने भी सब्सक्रिप्शन रद्द किया है, तो यह मुद्दा और सुर्खियों में आ गया है। मस्क का यह फैसला Netflix और उसकी नीतियों पर सवाल खड़े कर रहा है, खासकर तब जब मामला संवेदनशील राजनीतिक और सामाजिक विवाद से जुड़ा हो।
हमीश स्टील विवाद बना वजह
यह पूरा मामला Netflix से जुड़े प्रोड्यूसर हमीश स्टील (Hamish Steele) के एक विवादित पोस्ट से जुड़ा है। दरअसल, उन पर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में मारे गए एक राइट-विंग राजनीतिक नेता चार्ली किर्क का मजाक उड़ाया था। अपने पोस्ट में उन्होंने चार्ली किर्क की तुलना नाजी से कर दी थी, जिससे विवाद और भड़क गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार्ली किर्क की हत्या के बाद विवाद गहराया
चार्ली किर्क की 10 सितंबर 2025 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर हमीश स्टील का विवादित पोस्ट सामने आया, जिसमें उन्होंने इस घटना को हल्के में लेते हुए टिप्पणी की। यह पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर आलोचना की।
मस्क ने जताया विरोध
— Elon Musk (@elonmusk) September 30, 2025
यूजर्स ने भी कैंसिल किए Netflix सब्सक्रिप्शन
हमीश स्टील नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय एनीमेटेड सीरीज डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क के प्रोड्यूसर रह चुके हैं। उनके विवादित बयान के बाद बड़ी संख्या में लोग Netflix सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सोशल मीडिया पर इसके सबूत भी साझा कर रहे हैं।
दूसरी ओर, अब जब एलॉन मस्क जैसे बड़ी हस्ती ने भी सब्सक्रिप्शन रद्द किया है, तो यह मुद्दा और सुर्खियों में आ गया है। मस्क का यह फैसला Netflix और उसकी नीतियों पर सवाल खड़े कर रहा है, खासकर तब जब मामला संवेदनशील राजनीतिक और सामाजिक विवाद से जुड़ा हो।