{"_id":"654369d83db55b0ee306332b","slug":"elon-musk-offers-1-billion-dollar-to-mark-zuckeberg-if-he-changes-facebook-name-afte-wikipedia-2023-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Elon Musk: विकिपीडिया के बाद एलन मस्क ने फेसबुक को दिया नाम बदलने का ऑफर, कहा- एक अरब डॉलर दूंगा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Elon Musk: विकिपीडिया के बाद एलन मस्क ने फेसबुक को दिया नाम बदलने का ऑफर, कहा- एक अरब डॉलर दूंगा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 02 Nov 2023 02:50 PM IST
सार
कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने विकिपीडिया को नाम बदलने का ऑफर दिया था। एलन मस्क ने कहा था कि यदि विकिपीडिया अपना नाम बदलकर Di*pedia रख लेता है तो वह उसे एक अरब डॉलर देंगे। अब उन्होंने फेसबुक को नाम बदलने की सलाह दी है।
विज्ञापन
mark zuckerberg elon musk
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एलन मस्क को कोई पागल कहता है, कोई सनकी कहता है, लेकिन इन बातों का उनपर कोई फर्क नहीं पड़ता। एलन मस्क अपने नायाब और चौंकाने वाले फैसले के लिए जाने जाते हैं। आपको तो याद ही होगा कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) को खरीदने की शुरुआत भी एक मजाक से ही हुई और यह मजाक एक्स को खरीदने के बाद खत्म हुआ। उसके बाद एक्स में एलन मस्क ने कई सारे बदलाव किए।
कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने विकिपीडिया को नाम बदलने का ऑफर दिया था। एलन मस्क ने कहा था कि यदि विकिपीडिया अपना नाम बदलकर Di*pedia रख लेता है तो वह उसे एक अरब डॉलर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
I will give them a billion dollars if they change their name to Dickipedia https://t.co/wxoHQdRICy
— Elon Musk (@elonmusk) October 22, 2023
अब एलन मस्क ने फेसबुक को नाम बदलने की सलाह दी है। एलन मस्क ने कहा है कि यदि फेसबुक का नाम Facebxxb हो जाता है तो वह मेटा को एक अरब डॉलर देंगे। उन्होंने एक एक्स पोस्ट पर रिप्लाई में कहा, "मैंने पहले ही नई साइट के लोगो के लिए कुछ बेहतरीन विचार लिख लिए हैं। अगर मैं खुद ऐसा कहूं तो वे बहुत अच्छे हैं। बस मानवता के लिए थोड़ा अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूं।"
It would be a much better name! https://t.co/FNggp3FO2U
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2023
एलन मस्क ने एक पोस्ट का रिप्लाई करते हुए कहा कि यह एक बेहतर नाम होगा। कायदे से देखा जाए तो एलन मस्क ने फिर से मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग को ललकारा है। इससे पहले एलन मस्क, मार्क जकरबर्ग को केज फाइट के लिए भी इनवाइट कर चुके हैं।