सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Elon Musk’s Starlink approved for India Check expected prices plans and all details in hindi

Starlink: स्टारलिंक भारत में कब होगा लॉन्च, कितनी होगी प्लान की कीमत, सबकुछ जानें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 14 Jul 2025 10:04 AM IST
सार

यह मंजूरी 7 जुलाई 2030 तक वैध है और कंपनी अपने Gen1 उपग्रहों के जरिए सेवा दे सकेगी। Starlink, OneWeb और Jio के बाद तीसरी कंपनी बन गई है जिसे भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की अनुमति मिली है।

विज्ञापन
Elon Musk’s Starlink approved for India Check expected prices plans and all details in hindi
Starlink India price - फोटो : Starlink
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एलन मस्क की कंपनी Starlink को भारत सरकार से उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा शुरू करने की आखिरी मंजूरी मिल गई है। यह सेवा पहले से ही 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है और सीधे आकाश दिखने वाले किसी भी स्थान पर काम कर सकती है यानी भारत के सबसे दूरदराज इलाकों में भी इंटरनेट अब संभव होगा।

भारत में Starlink को मिली लाइसेंस की मंजूरी

IN-SPACe (इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन) ने Starlink को 5 वर्षों के लिए भारत में वाणिज्यिक संचालन की मंजूरी दी है। यह मंजूरी 7 जुलाई 2030 तक वैध है और कंपनी अपने Gen1 उपग्रहों के जरिए सेवा दे सकेगी। Starlink, OneWeb और Jio के बाद तीसरी कंपनी बन गई है जिसे भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की अनुमति मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

लॉन्च में देरी क्यों?

लाइसेंस मिल चुका है, लेकिन Starlink को अभी ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है, स्पेक्ट्रम हासिल करना है और सुरक्षा मानकों की जांच पूरी करनी है। रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, Starlink की सेवाएं भारत में 2025 की शुरुआत तक शुरू हो सकती हैं।

Starlink बेहतर क्यों?

Starlink फाइबर ऑप्टिक जैसी जमीन पर आधारित संरचना पर निर्भर नहीं करता। इसकी सेवा हजारों छोटे उपग्रहों के नेटवर्क के जरिए मिलती है, जो एक-दूसरे से लेजर के जरिए जुड़ते हैं। इससे कम लेटेंसी और तेज स्पीड मिलती है, जो पारंपरिक सैटेलाइट सेवाओं (जैसे Viasat, HughesNet आदि) में नहीं मिलती।

भारत में कीमत और प्लान (संभावित)

पैकेज  अनुमानित कीमत 
हार्डवेयर किट (स्टैंडर्ड) $349 (\~₹30,000)
हार्डवेयर किट (मिनी) $499 (\~₹43,000
प्रमोशनल प्लान $10/माह (\~₹900
अनलिमिटेड डेटा प्लान ~₹3,000/माह

भारत में Starlink की साझेदारी

Jio ने Starlink के साथ समझौता किया है और इसके उपकरणों को अपने रिटेल स्टोर्स से बेचने की योजना है। Airtel भी Starlink के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि दूरस्थ इलाकों में इंटरनेट पहुंचाया जा सके। भारत में स्टारलिंक का सीधा मुकाबला BSNL "Direct to Device" से है। कंपनी सेवा पर काम कर रही है, जो उपग्रह और मोबाइल नेटवर्क को जोड़कर सीधे Android डिवाइस पर इंटरनेट सेवा देगा। यह टेक्नोलॉजी दूर-दराज इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या को सुलझा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed